रश्मि देसाई की जीवनी | Rashami Desai Biography in hindi



Rashami Desai Biography : रश्मि देसाई भारतीय टेलीविज़न की प्रसिद्ध अभिनेत्री है. ये टीवी की सबसे महँगी अभिनेत्रियों में शामिल है. Colors TV के सीरियल उतरन में इनके द्वारा निभाया गया तपस्या प्रताप राठौर का किरदार काफी ज्यादा पसंद किया गया. टेलीविज़न के अलावा रश्मि ने फिल्मो और reality shows में भी काम किया है. इन्होने "Khatro Ke Khiladi (2014)" और "Nach Baliye 7 (2015)" में देखा गया था. 2019 में टीवी के सबसे विवादित और चर्चित reality show "Big Boss 13" की ये contestant है.

Rashami Desai का जन्म 13 फरवरी 1986 को गुजरात में हुआ था. इनके पिता का नाम अजय देसाई और माँ का नाम अजय देसाई था. इनके बचपन में ही पिता जी का देहांत हो जाने के कारन इनका लालन – पालन का पूरा दायित्व इनकी माँ ने निभाया. रश्मि ने Mumbai के college से diploma किया है. 

Rashami Desai ने 2012 में अभिनेता Nandish Sandhu से विवाह किया लेकिन इनकी ये रिश्ता ज्यादा आगे नहीं बढ़ सका और 2015 में इनका तलाक़ हो गया. 

Rashami Desai ने अपने टेलीविज़न acting career की शुरुआत 2006 में zee tv के serial रावण से की थी. 2008 में colors tv के सीरियल उतरन में निभाए अपने किरदार को दर्शको ने बहुत पसंद किया. 2008 में star one के शो स्स्स्स...फिर कोई है में इन्हें मोना का रोल मिला. 2016 में & TV के शो अधूरी कहानी हमारी में प्रीती के किरदार में नजर आई. 

Rashami Desai ने कई reality shows में भी प्रतिभागी और गेस्ट के रूप में भाग लिया है. इन्होने 2014 में कलर्स चैनल के सबसे पॉपुलर स्टंट रियलिटी शो "खतरों के खिलाडी" में भाग लिया था. star plus के show" नच बलिये 7" में भी ये नजर आ चुकी है. इसके साथ ही comedy nights live , comedy ka maha muqabla , kahani comedy circus ki , kitchen champion में भी इन्हें देखा गया था. 2019 में ये  "Big Boss 13"  में दिखाई देंगी.

Rashami Desai को उनके बेहतरीन काम के लिए कई awards मिल चुके है. 2010 में उतरन सीरियल में निभाए नेगेटिव किरदार के लिए इन्हें best actress in negative roll category  का "Indian television academy award" मिला.इसके साथ ही  "Apsara Award" , "Big Star Entertainment Award"  भी दिया गया. 2017 में दिल से दिल तक के लिए इन्हें बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी के लिए "Golden Patel Awards" भी मिल  चूका है. 

Rashami Desai सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है इनके instagram पर6 million + followers है.

Rashami Desai Biography, Wiki, Age & More


Name - Rashami Desai

Occupation - Actress

Date of Birth - 13 February 1986

Birth place - Gujrat

Current City - Mumbai , Maharashtra

Mother name - Rasila Desai

Brother name - Gaurav Desai

Father name - Ajay Desai

Husband name - Nandish Sandhu (divorce in 2016)

Children - none

Boy Friend - not known

Education - Diploma

College - Mumbai University

Rashami Desai Social Media

Instagram - @imrashamidesai

Twitter - @TheRashamiDesai

Facebook - not known

LinkedIn - not known

Website - not known

YouTube - not known


Rashami Desai Biography, Wiki, Age, Family, Boy Friend, Husband, Family, TV Shows, Web Series & More.  Big Boss 13 Contestant.
और नया पुराने