यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का नंबर
दोस्तों जैसा की आप जानते है Union Bank of India ATM Card आज के समय में कितना उपयोगी है. अधिकतर बैंक अकाउंट होल्डर्स के पास एटीएम डेबिट कार्ड होता है. पैसे निकालने हो या online shopping या फिर POS machine से पेमेंट करना हो ये छोटा सा प्लास्टिक कार्ड सभी जगह काम आता है और आपके वॉलेट में आसानी से फिट भी हो जाता है.लेकिन दोस्तों यदि इतनी जरुरी चीज कही गुम हो जाए या फाई चोरी हो जाये तोह आपको खासी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है वैसे तोह जब तक किसी को आपका ATM Pin न मालुम हो वो आपके खाते से पैसे नहीं निकाल सकता लेकिन आजकल hackers कोई न कोई जुगाड़ लगाकर आपकी गोपनीय जानकारी भी हासिल कर लेते है और आपकी मेहनत की कमाई साफ़ कर देते है.
यदि आप थोड़ी सी सावधानी बरते और तुरंत ही अपने lost card को ब्लॉक करवा दे तोह आप होने वाले नुक्सान से बच सकते है. चलिए जानते है यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के कार्ड ब्लॉक कैसे करते है.
1. SMS द्वारा यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम डेबिट कार्ड ब्लॉक करे
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के डेबिट कार्ड को आप नीचे दिए गए number पर SMS कर ब्लॉक कर सकते है.अपने mobile के मैसेज बॉक्स में टाइप करे "UBLOCK < space> कार्ड के आखिरी 4 digit" जैसे – [ UBLOCK 7865 ] और इसे भेज दे 09223008486 पर. SMS करने के कुछ ही देर में आपका एटीएम बंद कर दिया जायेगा.
2. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का नम्बर
एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने का सबसे आसान तरीका है फ़ोन कॉल यूनियन बैंक के कस्टमर्स निचे दिए गए नंबर पर कॉल कर बताये गए निर्देश अनुसार अपना कार्ड ब्लॉक करवा सकते है.टोल फ्री नंबर्स – 1800 2222 44 , 1800 208 2244
इन नंबर्स पर कॉल करने पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिससे सही – सही बताने पर आपका एटीएम कार्ड hot list कर दिया जायेगा.
ऊपर दिए गए तरीको के माध्यम से आप आसानी से अपना यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम डेबिट कार्ड ब्लॉक कर सकते है. एक बार्र यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड ब्लाक करवाने पर वो हमेशा के लिए बंद कर दिया जाता है अगर आपको फिर से एटीएम कार्ड चाहिए तोह आपको नए कार्ड के लिए आवेदन करना होगा चाहे आपका पुराना कार्ड आपको वापस मिल गया हो.
यूनियन बैंक एटीएम कार्ड ब्लाक करने का नंबर .Union Bank of India ATM/Debit Card block.
Tags:
Union Bank of India