Baroda U.P. Gramin Bank ATM Card Block Number : दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपना बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड खोने या चोरी होने पर तुरंत ब्लॉक करवा सकते है. बडौदा यू.पी. ग्रामीण बैंक अपने सभी खाताधारकों को एटीएम कार्ड जारी करवाने की सुविधा देता है. Baroda U.P. Gramin Bank ATM Card की मदद से आप अपने खाते से कभी भी किसी भी एटीएम मशीन से कॅश निकाल सकते है.
Baroda U.P. Gramin Bank ATM Card Block करने का नंबर
यदि आपका एटीएम कार्ड कभी खो जाए या चोरी हो जाए तोह आपको उसे तुरंत बंद करवा देना चाहिए जिससे आपको आर्थिक नुक्सान ना हो. एक और बात यदि कभी आपके मोबाइल पर एटीएम से पैसे निकलने का ऐसा मेसेज आये जो transaction आपने किया ही ना हो तब भी आपको अपना कार्ड ब्लाक कर देना चाहिए.Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank ATM-Card Block कैसे करे
बडौदा यू.पी. ग्रामीण बैंक ने एटीएम कार्ड खोने या चोरी होने की स्थिति में कुछ नंबर्स जारी किये जिनपर आप 24x7 कॉल कर अपना कार्ड ब्लाक करवा सकते है. ये नंबर नीचे दिए गए है –022 26763671
+91 9323990644
1800 229 779 (Toll-Free)
ऊपर दिए गए बैंक के नंबरों पर संपर्क कर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है और आपका कार्ड हमेशा के लिए ब्लाक कर दिया जायेगा. अगर आप अपना एटीएम कार्ड permanently block/ hotlist करवा देते है तोह फिर आप उसे दोबारा एक्टिव नहीं कर सकते. यदि आपको दूसरा कार्ड चाहिए तोह आपको नए एटीएम के लिए फिर से आवेदन करना पड़ेगा.
आप अपने एटीएम की सभी जानकारी जैसे एटीएम पिन , CVV Number और OTP जैसी जानकारी हमेशा गोपनीय रखे जिससे यदि आपका कार्ड किसी गलत व्यक्ति के हाथो भी लग जाये तोह आपका कोई नुक्सान ना हो. ये थी जानकारी Baroda U.P. Gramin Bank ATM Card block कैसे करे की उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आई होगी.
Baroda U.P. Gramin Bank ATM Card Block Numbers