बैंक ऑफ़ इंडिया में इन्टरनेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करे
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Bank of India (BOI) में online net banking कैसे एक्टिवेट करते है. हर वो व्यक्ति जिसका बैंक ऑफ़ इंडिया में account है net banking के लिए online registration कर सकता है.
बैंक ऑफ़ इंडिया की नेट बैंकिंग सर्विस को एक्टिवेट करने के आपको ढेर सारे लाभ है इसके इस्तेमाल से आप अपने कई सारे बैंकिंग सम्बन्धी काम जैसे – फण्ड ट्रान्सफर , नए एटीएम के लिए आवेदन , चेक बुक रिक्वेस्ट आदि काम घर बैठे ही कर सकते है. जरुरी नहीं इन्टरनेट बैंकिंग यूज़ करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप मौजूद हो आप अपने स्मार्ट फ़ोन के ब्राउज़र से भी नेट बैंकिंग चला सकते है.
BOI Net Banking के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करे
बैंक ऑफ़ इंडिया इन्टरनेट बैंकिंग में ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए आपके पास दो चीजे अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. यदि आपके पास बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मौजूद नहीं है तोह अपनी ब्रांच में जाकर पहले मोबाइल नंबर अपडेट करवा ले. उसके बाद ही नेट बैंकिंग के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करे क्युकी बिना फ़ोन नंबर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं होगा इस बात का ध्यान रखे.
- Registered Mobile Number
- BOI ATM-Debit Card
अगर आपके पास ये दोनों चीजे है तभी आप online registration complete कर पाएंगे. इसके साथ अपनी bank passbook जिसमे आपका account number लिखा होता है उसे भी पास रखे.
- सबसे पहले आप Bank of India की वेबसाइट www.bankofindia.co.in अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करे और स्क्रीन पर दिख रहे आप्शन Internet Banking – Personal पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने नेट बैंकिंग लॉग इन पेज खुल जायेगा यहाँ आपको screen पर दिख रहे आप्शन New User पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके अगले screen में अपना account number , registered mobile number और captcha टाइप कर continue पर क्लिक करना है.
- अब आपके mobile पर एक OTP (one time password) प्राप्त होगा जिसे आपको सामने स्क्रीन पर enter कर continue करना है.
- अब अगले स्टेप में आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल डालनी है – Debit card number (16 digit) , card expiry date , debit card pin और आगे बढ़ना है.
- अब आपको अपना Login Password सेट करना है. लॉग इन पासवर्ड में alphabet, numbers और special character का यूज़ करे कम से कम 8 अंको का strong password बनाये. इस पासवर्ड को कॉपी में नोट भी करले.
- login password सेट करने के बाद BOI netbanking एक्टिवेट हो जाएगी और आपको screen पर अपनी login User ID मिल जाएगी.
- अब आप login पेज पर जाकर अपनी User ID और Password डालकर login करे.
बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग के लिए आप हमेशा secure personal internet connection और safe browser जैसे - google chrome, mozilla firefox , safari या microsoft edge का की प्रयोग करे. इसके साथ ही काम खत्म हो जाने पर sign out करना ना भूले. नेट बैंकिंग पासवर्ड को ब्राउज़र में सेफ ना करे.
ये थी जानकारी बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करे. यहाँ आपको हम बताना चाहेंगे नेट बैंकिंग से फण्ड ट्रान्सफर के लिए आपको एक transaction password भी बनाना होगा जो आप बाद में बना सकते है. अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप बैंक ब्रांच में जाकर भी BOI नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते है. बैंक आपको User ID और Password जारी कर देगा.
Bank of India ( BOI ) Net Banking Registration Process Online.