BOI ATM - Debit Card को ब्लॉक कैसे करे


बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करे 


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Bank of India के ATM Debit Card को ब्लॉक कैसे करते है.

अगर आपका बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड  चोरी या गुम हो जाए तोह होने वाले नुक्सान से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है की उस  बैंक ऑफ़ इंडिया डेबिट कार्ड को तुरंत बंद  कर दिया जाए जिससे कोई आपके एटीएम कार्ड  का गलत उपयोग ना कर सके. यदि आपके पास  बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड है तोह इसे आप कई तरीको से ब्लॉक कर सकते है इन्ही तरीको के बारे में हम नीचे बताने वाले है.

फ़ोन कॉल के द्वारा BOI  एटीएम कार्ड ब्लॉक करे 


दोस्तों फ़ोन कॉल कर बैंक ऑफ़ इंडिया के  एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना सबसे आसन और तेज तरीका आप नीचे दिए गए customer care numbers पर कॉल कर अपना कार्ड डीएक्टिवेट करवा सकते है.


1800 425 1112 ( toll-free number )

022 40429123


ऊपर बताये गए  नंबर्स पर फ़ोन कर आप बताये गए निर्देशों के अनुसार अपना कार्ड तुरंत ब्लॉक करवा सकते है.

नेट बैंकिंग की द्वारा ऑनलाइन BOI ATM Card ब्लॉक करे 


अगर आप बैंक ऑफ़ इंडिया की नेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करते है तोह आप यहाँ से भी अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है. ऑनलाइन कार्ड  ब्लॉक करने के लिए आप बैंक ऑफ़ इंडिया की नेट बैंकिंग में login करे.

लॉग इन होने के बाद आपको सामने स्क्रीन पर  "Requests"  का option दिखेगा इस पर क्लिक करे. अब आप  "Debit–cum–ATM Card"   वाले option को चुने इसके बाद  "Hotlist Debit–cum-Atm Card"  पर क्लिक करे . अपना atm card number  select कर submit पर क्लिक कर दे. आपका कार्ड  ब्लॉक कर दिया जायेगा.


दोस्तों ऊपर बताये गए तरीको का प्रयोग कर आप अपना बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड हमेशा के लिए ब्लॉक करवा सकते है. इसके बाद अगर आपको कार्ड  चाहिए तोह नए atm card के लिए अप्लाई करना पड़ेगा.



Bank of India (BOI ) ATM-Debit Card Block through phone call or net banking online

और नया पुराने