बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करे

boi me net banking kaise activate kare

बैंक ऑफ़ इंडिया में नेट बैंकिंग ऑनलाइन एक्टिवेट कैसे करे 


मित्रो इस पोस्ट में आप जानेंगे की बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर्स नेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्टर और एक्टिवेट कैसे करे. बैंक ऑफ़ इंडिया  भारत का  एक प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंक है. अन्य बैंको की तरह ही बैंक ऑफ़ इंडिया भी  अपने  सभी खाता धारको को नेट बैंकिंग  की भी सुविधा देता है. अगर आप भी अपने बैंकिंग के काम काज के लिए बैंक ब्रांच के चक्कर नहीं काटना चाहते तोह इन्टरनेट बैंकिंग आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. बैंक ऑफ़ इंडिया  के ग्राहक  नेट बैंकिंग  एक्टिवेट कर अपने सारे बैंकिंग के काम घर बैठे अपने कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते है.


बैंक ऑफ़ इंडिया  में नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग कर आप अपने अधिकतर बैंकिंग काम घर से ही कर पाएंगे जैसे – बैलेंस चेक करना , फण्ड ट्रांसफर , बिलों का भुगतान , ऑनलाइन शॉपिंग पर पेमेंट आदि. नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करना काफी आसान है ये काम आप अपनी बैंक की ब्रांच जाकर या फिर ऑनलाइन भी कर सकते है. यहाँ हम आपको ऑनलाइन  नेट बैंकिंग  रजिस्ट्रेशन  के बारे बताने वाले है.

बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करे -


दोस्तों बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग एक्टिवेट करना बेहद आसान है. यदि आपके पास बोई  डेबिट कार्ड है और मोबाइल नंबर बैंक से लिंक है तोह ये काम आप घर बैठे ही कर सकते है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास तीन चीजे होनी चाहिए –

  1. Bank of India Account number
  2. Registered Mobile Number
  3. BOI Debit Card

बैंक ऑफ़ इंडिया इन्टरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करते वक़्त ऊपर दी गयी तीनो चीजे अपने पास रखे और निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में  Bank of India  की वेबसाइट open करे.
  • बैंक की साईट पर आपको  "Internet banking"  का आप्शन मिलेगा इसमें आप  "Retail BOI net banking"  पर क्लिक करे.
  • अब आपको  "Retail Login"  का आप्शन मिलेगा जिसमे आपसे login के लिए  USER ID  और Password  डालने माँगा जाता है इसी पेज पर आपको  "New User"  का आप्शन भी दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है.


BOI online registration process


New User पर क्लिक करते ही आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपना  account number  और Registered mobile number  डालना है और captcha टाइप कर continue पर क्लिक कर देना है.


net banking registration steps

  • Continue पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक  OTP  आएगा जिसे सामने खुले पेज पर डालकर continue करना है.
  • अगले step में आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल फिल करनी है जैसे – Debit card number . Expiry date , pin number. ये सारी डिटेल आपके डेबिट कार्ड पर लिखी होती है इसे बिलकुल सही सही भरना है और continue करना है.



  •  अगले step में आपको   Terms and Conditions  को  Agree करना है.
  •  अगले step में आपको अपना   login password  बनाना है और continue पर क्लिक करना है.





  • आपका  net-banking के लिए रजिस्ट्रेशन हो गया है अब आप BOI ऑनलाइन बैंकिंग फॉर्म भरकर अपने अकाउंट में login करे और नेट बैंकिंग की सेवायो का लाभ उठाये.

बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग  के फायदे –

BOI इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के आपको कई सारे फायदे है जिनमे कुछ प्रमुख निम्लिखित है.

  • Mini Statement  & Balance Check
  • Online Fund Transfer
  • Utility Bill Payments
  • Fund Transfer via – RTGS and NEFT
  • Online Check Book Request
  • Change linked mobile number
  • Order Cheque Book and Bank  Cards and many more....


यदि आपको  बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग  में रजिस्टर करने में कोई समस्या है या कोई सवाल है तोह आप अपनी बैंक ब्रांच से संपर्क कर सकते है या फिर आप बैंक में इन नंबर पर फ़ोन भी कर सकते है – 1800 220 229 , 91 22 40919191

इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करते समय आप हमेशा safe browser (google chrome, mozilla firefox, safari) ही प्रयोग करे. इसके साथ ही प्राइवेट इन्टरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करे. 



Bank of India net banking activation online. BOI Internet banking registration online process
और नया पुराने