Pnb ATM card की daily withdrawal limit कैसे सेट करे

Pnb ATM card daily limit set : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम डेबिट कार्ड की daily withdrawal limit खुद से कैसे सेट कर सकते है. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कस्टमर्स को online mobile banking और internet banking के द्वारा एटीएम डेबिट कार्ड को मैनेज करने की सुविधा दे रखी है.

Pnb ATM card की daily withdrawal limit  कैसे सेट करे 

अगर आपके punjab national bank debit card की वर्तमान daily withdrawal limit आपकी जरुरत के हिसाब से कम है तोह आप इसे बैंक द्वारा तय अधिकतम लिमिट तक बदल सकते है और यदि कम करना चाहते है तोह वो भी कर सकते है. हम यहाँ आपको pnb net banking और mobile banking के द्वारा एटीएम कार्ड की daily limit  कैसे set करते है दोनों ही तरीको के बारे में बताने वाले है.

पीएनबी mobile banking के द्वारा atm card daily withdrawal limit कैसे सेट करे

  • सबसे पहले आप पंजाब नेशनल बैंक की mobile banking app में login करे और सामने screen पर दिख रहे "debit card"  के आप्शन पर क्लिक करे.


  • अगली स्क्रीन पर आपको "Update ATM limit"  का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे.
  • अगले स्टेप में आपको अपना account number सेलेक्ट करना है और अपना 16 digit debit card number, expiry month & year डालना और एटीएम पिन दर्ज करना है.


  • अब आपको अपना PNB debit card की new limit set करनी है आप नीचे दिए लिंक Click here to view applicable limits पर जाकर daily withdrawal limit के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते है.
  • इस तरह आप अपने मोबाइल से ही PNB atm card की daily withdrawal limit सेट कर सकते हो.

पीएनबी इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा एटीएम कार्ड की लिमिट कैसे सेट करे 

यदि आप पंजाब नेशनल बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस का उपयोग करते है तोह यहाँ से भी आप अपने एटीएम डेबिट कार्ड को मैनेज कर सकते है.
  • PNB net banking में लॉग इन कर आप "Value Added Services" पर जाए और फिर "card related services" पर जाकर "Debit Card Personalization" पर क्लिक करे.
  • Value Added Services ➢ Card Related Services ➢ Debit Card Personalization ➢ Update Card Limit
  • अब "Update card limit" में अपना account number सेलेक्ट कर एक्टिविटी में ATM Limit को सेलेक्ट कर continue करे.
अगली स्टेप में अपने debit card की details (card number & expiry date) डालनी है और नयी लिमिट सेट कर लेनी है.

Also read :

पीएनबी मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करे
पीएनबी पासबुक अपने मोबाइल में कैसे देखे
पीएनबी एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करे
पीएनबी kitty वॉलेट क्या है इसके फायदे



तोह दोस्तों इस तरह आप अपने पीएनबी एटीएम डेबिट कार्ड की daily withdrawal limit अपनी जरुरत के हिसाब से बैंक द्वारा तय maximum limit तक खुद से सेट कर सकते है.
और नया पुराने