PNB mPassbook : नमस्कार दोस्तों मोबाइल बैंकिंग की आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है PNB m-passbook app क्या है और इसमें रजिस्टर कैसे करे.
पंजाब नेशनल बैंक ने PNB mPassbook नाम से एक नयी सेवा शुरू की है. इस app के माध्यम से आप अपने बैंक अकाउंट की पूरी डिटेल घर बैठे अपने mobile पर देख सकते है. पहले आपको इसके लिए अपनी पासबुक लेकर बैंक ब्रांच जाना पड़ता था फिर लाइन में खड़े होकर एंट्री करायो तब आप अपने खाते का विवरण चेक कर पाते थे या फिर अगर आपके पास एटीएम कार्ड तोह उसमे भी आपको मशीन तक जाना पड़ता है.
PNB mPassbook पंजाब नेशनल बैंक पासबुक मोबाइल में कैसे देखे पीएनबी एम् पासबुक सेवा शुरू कर आप अपने खाते का पूरा विवरण कही भी कही से भी अपने मोबाइल फ़ोन में ही देख सकते है. लेकिन इसके लिए पहले आपको रजिस्टर करना होगा. PNB mobile passbook के लिए रजिस्टर करना बेहद आसान है. चलिए जानते है पूरी प्रक्रिया क्या है.
नोट – ( कृपया ध्यान दे PNB m-passbook सेवा शुरू करने के लिए आपका mobile number बैंक में रजिस्टर होना चाहिए और आपके mobile में भी वही सिम होना चाहिए अगर ऐसा नहीं है तोह आप इस app का उपयोग नहीं कर पाएंगे.)
PNB mPassbook के लिए रजिस्टर कैसे करे
- सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फ़ोन में play store से PNB m-passbook app सर्च कर download और install कर ले.अगले स्टेप में PNB m-passbook app को open करे और अपनी "language" चुने और proceed पर क्लिक कर दे.
- अब आपको अपनी "Customer ID" डालनी है. (customer id आपको अपनी पासबुक में मिल जाएगी नहीं लिखी है तोह बैंक ब्रांच से पता कर ले) "I accept the Terms and Conditions" पर टिक कर proceed पर क्लिक कर दे.
- अब आपको अपना mobile number select करना है यहाँ आप वही सिम select करे जिसका number बैंक में रजिस्टर है.मोबाइल नंबर select कर proceed पर क्लिक करते ही आपको successfully verified का मेसेज दिखाई देगा.
- अगले स्टेप में आपको अपना "4 digit m-pin" create करना है इसे confirm कर login पर क्लिक कर दे बस अब आप तैयार है m-passbook इस्तेमाल करने के लिए.☺ अब आप जब चाहे PNB m-passbook open करे और 4 digit m-pin डालकर login कर अपना पूरा अकाउंट विवरण देख सकते है.
पीएनबी एम् पासबुक बिलकुल फिजिकल पासबुक की तरह ही होती है इसमें आपको अपने अकाउंट के वर्तमान बैलेंस की बिल्कुल अपडेट जानकरी मिल जाती है.
तोह दोस्तों ये थी जानकारी पंजाब नेशनल बैंक की पासबुक अपने मोबाइल पर कैसे देखे की यदि आपका बैंक अकाउंट भी पीएनबी में है तोह आप इस सर्विस का उपयोग कर सकते है.
How to use PNB m-passbook. Punjab National Bank mobile passbook registration
PNB mPassbook के लिए रजिस्टर कैसे करे
- सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फ़ोन में play store से PNB m-passbook app सर्च कर download और install कर ले.अगले स्टेप में PNB m-passbook app को open करे और अपनी "language" चुने और proceed पर क्लिक कर दे.
- अब आपको अपनी "Customer ID" डालनी है. (customer id आपको अपनी पासबुक में मिल जाएगी नहीं लिखी है तोह बैंक ब्रांच से पता कर ले) "I accept the Terms and Conditions" पर टिक कर proceed पर क्लिक कर दे.
- अब आपको अपना mobile number select करना है यहाँ आप वही सिम select करे जिसका number बैंक में रजिस्टर है.मोबाइल नंबर select कर proceed पर क्लिक करते ही आपको successfully verified का मेसेज दिखाई देगा.
- अगले स्टेप में आपको अपना "4 digit m-pin" create करना है इसे confirm कर login पर क्लिक कर दे बस अब आप तैयार है m-passbook इस्तेमाल करने के लिए.☺ अब आप जब चाहे PNB m-passbook open करे और 4 digit m-pin डालकर login कर अपना पूरा अकाउंट विवरण देख सकते है.
तोह दोस्तों ये थी जानकारी पंजाब नेशनल बैंक की पासबुक अपने मोबाइल पर कैसे देखे की यदि आपका बैंक अकाउंट भी पीएनबी में है तोह आप इस सर्विस का उपयोग कर सकते है.
Tags:
Punjab National bank