PNB One Mobile Banking के लिए रजिस्टर कैसे करे

pnb mobile banking activation


PNB One Mobile Banking : पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करे नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्टर कैसे करे या पीएनबी मोबाइल बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट कैसे करे.

PNB One Mobile Banking के लिए रजिस्टर कैसे करे

पंजाब नेशनल बैंक जैसा की आप जानते है इंडिया के सबसे पुराने पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक है. पीएनबी अपने कस्टमर्स को आधुनिक बैंकिंग की सभी सुविधाए उपलब्ध करा रहा है जैसे – मोबाइल बैंकिंग , नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , चेक बुक सुविधा आदि.

पीएनबी मोबाइल बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट कर आप अपने बहुत से काम अपने मोबाइल द्वारा घर बैठे ही कर सकते है. यदि आपका अकाउंट भी पंजाब नेशनल बैंक में है तोह आप भी इसकी मोबाइल बैंकिंग सर्विस को एक्टिवेट कर ढेर सारे लाभ पा सकते है.

पीएनबी वन मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करे PNB Mobile Banking को ऑनलाइन एक्टिवेट करने के लिए आपको दो चीजो की जरुरत पड़ेगी एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और दूसरा PNB Debit Card यदि ये दोनों चीजे आपके पास है तोह आप कुछ ही देर में PNB mobile banking के लिए घर बैठे ही रजिस्टर कर सकते है.

PNB One Mobile Banking App में रजिस्ट्रेशन करे 

  • सबसे पहले आप PNB ONE Mobile banking app को google play store या ios app store से जाकर डाउनलोड और इनस्टॉल करे. किसी भी अन्य वेबसाइट से एप्प डाउनलोड ना करे क्यूंकि वो सुरक्षित नहीं होती.पीएनबी मोबाइल बैंकिंग एप्प ओपन करे यहाँ आपको "New User" पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर इंटर करना है और "Mobile banking services" के आप्शन को सेलेक्ट करना है उसके बाद "View and Transaction" को सेलेक्ट कर continue करना है.
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (one time password) आएगा इसे स्क्रीन पर इंटर कर आगे बढ़ना है.
  • अब आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल इंटर करनी है जिसमे आपको अपना 16 digit debit card number और ATM PIN डालना है.
  • इसके बाद आपको अपना "Login & Transaction Password" सेट करना है.
  • सारे स्टेप्स सही तरीके से पुरे करने के बाद आपको success full registration का मेसेज दिखाई देगा इसके साथ ही आपको अपनी User ID भी मिल जाएगी.
  • अब आप Sign in पर क्लिक कर अपनी User ID डाले.
  • इसके बाद आपको अपना  "4 डिजिट MPIN" सेट करना है. ये आपका लॉग इन पासवर्ड होगा.
  • बस अब आपने PNB mobile banking के लिए successfully रजिस्टर कर लिया है.
  • आप एक बार फिर PNB ONE एप्प में login करिए
  • अब आप नया  "Transaction & Login Password" बनाने के लिए होम पेज पर दिए Trouble Sign in वाले लिंक पर क्लिक करिए और यहाँ "Forgot password" को सेल्क्ट करे.
  • इसके बाद अब अपनी User ID डाले.
  • अपना अकाउंट नंबर , डेबिट कार्ड की डिटेल इंटर करे और आगे बढे.
  • इसके बाद आप अपना नया Transaction और Login पासवर्ड enter कर सबमिट कर दे.
  • बस अब आप तैयार है मोबाइल बैंकिंग की सर्विसेज के इस्तेमाल के लिए.

PNB Mobile Banking के फायदे -

  • Check Account Balance and Statement
  • Transfer Funds – NEFT , IMPS , UPI.
  • Manage Debit / Credit Card
  • Pay Bills / Recharge mobile/dth etc.
  • Online Cheque Book Request
  • M-Passbook – View and download account statement
  • Value Added Services – Email ID update , E-statement registration etc.

इस तरह आप घर बैठे ही पंजाब नेशनल बैंक की मोबाइल बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट कर सकते है. किसी भी प्रकार की और अधिक जानकारी या समाधान के लिए आप अपनी बैंक ब्रांच में संपर्क करे या बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करे.

Punjab National Bank Customer Care Numbers – 1800 180 2222 or 1800 180 2223


ये पढ़े :- 



Punjab National Bank Mobile Banking Activate Online.
और नया पुराने