Punjab National Bank ( PNB ) ATM Card ko Block kaise kare -
पंजाब नेशनल बैंक अपने सभी कस्टमर्स को atm / debit card जारी करवाने की सुविधा देता है. PNB से आप कई प्रकार के debit card में से अपनी सुविधा अनुसार कोई भी कार्ड ले सकते है. atm card कैश निकालने के अलावा online shopping , बिल पेमेंट्स आदि जगहों पर भी काम आता है.
पीएनबी एटीएम कार्ड यदि खो जाए या चोरी हो जाए तोह आपको खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आपके अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते है. लेकिन यदि आप समय पर अपने card को ब्लॉक करवा दे तोह होने वाले नुक्सान से बच सकते है.
यदि आपका पीएनबी एटीएम कार्ड गुम हो जाए तोह परेशान न हो आपके पास कई तरीके मौजूद है जिससे आप अपना एटीएम कार्ड तुरंत ब्लॉक यानी बंद करवा सकते है. यहाँ हम आपको कुछ तरीके बताने वाले है.
SMS द्वारा PNB ATM / Debit Card को ब्लॉक करे –
SMS भेजकर atm card को ब्लॉक करना सबसे आसान तरीका है.इसके लिए आप अपने mobile के मेसेज बॉक्स में टाइप HOT < space > 16 digit PNB card number और इसे भेज दे 5607040 पर
उदाहरण के लिए टाइप “ HOT 2234567898765432 “ और भेज दे ऊपर दिए number पर. याद रहे आपको उसी number से message send करना है जो नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है.
पीएनबी एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का नंबर -
दूसरा तरीका है पंजाब नेशनल बैंक के customer care number पर कॉल कर atm card को ब्लॉक करवाना. PNB ने अपने कस्टमर्स के लिए कई नंबर्स जारी किये है जिन पर आप २४ घंटे किसी भी समय कॉल कर सकते है.
Customer Care Tollfree numbers – 1800180 2222 , 180 103 2222
ऊपर दिए नंबर्स पर कॉल कर आप बताई गयी जानकारी देकर अपने card को ब्लॉक करवा सकते है.
ऊपर बताये गए तरीको के अलावा आप mobile banking , net banking या फिर बैंक ब्रांच में विजिट कर भी आने atm card को बैंक करवा सकते है. लेकिन कॉल या sms करना सबसे तेज और आसान तरीका है.
How to block Punjab National Bank ( PNB ) ATM / Debit Card.