Kotak 811 Saving Bank Account में पैसे कैसे डाले

Kotak Mahindra Bank का 811 bank account जैसा की आप जानते है पूरी तरह digital savings bank account है आप ये account अपने मोबाइल फ़ोन से सिर्फ 5 मिनट में open कर सकते है. अगर आपको नहीं मालुम की kotak 811 bank account क्या है और इसमें खाता कैसे खोलते है तोह आप हमारी ये पोस्ट पढ़ सकते है.

Kotak 811 Saving Bank Account में पैसे कैसे डाले

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप अपने Kotak 811 bank account में पैसे कैसे लोड या जमा कर सकते है. Kotak Mahindra Bank में आप बिना kyc एक लाख रूपए तक ही डिपाजिट कर सकते है. KYC पूरी करने पर आपके बैंक account की लिमिट बढ़ जाती है. इस account में आप online और offline दोनों ही तरीको से money add कर सकते है.

Kotak 811 में online money deposit करने के तरीके 

☛ Debit Card या NetBanking द्वारा

यदि आपके पास दुसरे बैंक का Debit card या net-banking की सुविधा है तोह आप आसानी से kotak 811 बैंक account में online ही पैसे भेज सकते है.
  • इस माध्यम से पैसे add करने के आप सबसे पहले अपने kotak mobile banking app में login करे.
  • अब आप "Banking" वाले option पर क्लिक कर "kotak 811" वाले आइकॉन पर क्लिक करे.
  • अब आपको जितना पैसा जमा करना है वो रकम यहाँ डाले और "Fund My Account" पर क्लिक कर दे.
how to add money in kotak 811

  • अब आपको अपना payment method सेलेक्ट करना है debit card या net-banking उसके सभी डिटेल्स डालकर Pay now पर क्लिक कर देना है.
load money in kotak bank account

आप successfully money added का message शो होगा जिसका मतलब है पैसे आपके account में डिपाजिट हो चुके है.

☛ Mobile Banking के द्वारा पैसे ट्रान्सफर करके

यदि आप किसी भी बैंक की मोबाइल बैंकिंग सर्विस का उपयोग करते है तोह आप उससे भी kotak 811 बैंक account में पैसे भेज सकते है. आप IMPS या NEFT fund transfer के माध्यम से सीधे money transfer कर सकते है.

मोबाइल बैंकिंग से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपको अपने kotak 811 का बैंक account number और IFSC कोड की जरुरत पड़ेगी.

☛ Kotak Mahindra Bank की ब्रांच में जाकर cash deposit द्वारा

आप चाहे तोह अपनी नजदीकी Kotak Mahindra Bank की ब्रांच में जाकर सीधे cash भी जमा कर सकते है. ये method सबसे आसान तरीका है लेकिन इसके लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाकर जमा पर्ची भरनी होगी जिसमे आपको अपना नाम , अकाउंट नंबर और जितना रूपया जमा करना है वो सारी जानकारी सही - सही भरकर देना होगा.

तोह दोस्तों ये थे कुछ आसान तरीके जिनके माध्यम से आप अपने kotak 811 account में पैसे जमा कर सकते है.


How to add money in kotak 811 saving bank account
और नया पुराने