कौन सा Payments Bank है बेहतर Airtel या Paytm
जैसा की आप जानते मौजूदा समय में चार प्रमुख पेमेंट बैंक अपनी सेवाए दे रहे है. इनमे सबसे ज्यादा popular airtel payments bank और paytm payments bank है. दोस्तों यदि आपने अभी तक अपना पेमेंट बैंक में अकाउंट नहीं खोला है और आप ये सोच रहे है की कौन से पेमेंट बैंक में खाता खोला जाए जिसमे आपको ज्यादा लाभ मिले सके . आपके इसी सवाल का जवाब हम आपको इस पोस्ट में देंगे जिससे आप ये अंदाजा लगा सके की आपके लिए कौन सा पेमेंट बैंक बेहतर है airtel payments bank या paytm payments bank1. ब्याज दर : हर व्यक्ति चाहता है जो पैसा वो बैंक में जमा करे उस पर उसे अधिक ब्याज मिले. सामान्य बचत खाते में ब्याज दर बहुत ही कम है लगभग 2 से 3 प्रतिशत वही पेमेंट बैंक में जमा आपके पैसे पर अधिक ब्याज मिलता है. airtrel payments bank में आपको 7.25 प्रतिशत ब्याज मिलता जो अन्य किसी भी पेमेंट की तुलना में सबसे ज्यादा है.
वही अगर paytm payments bank की बात करे तो यहाँ आपको 4 % ब्याज मिलता है. इस तरह अगर ब्याज की बात की जाए तो एयरटेल पेमेंट बैंक paytm से बेहतर है.
( नोट - वर्तमान में दोनों ही बैंक ने अपनी ब्याज दरे घटा दी है.)
2. एटीएम / डेबिट कार्ड : एटीएम /डेबिट कार्ड के माध्यम से आप किसी भी एटीएम से जब चाहे रकम निकाल सकते है. paytm payments bank खाता खोलने के साथ ही एक Rupay Debit Card भी देता है. वैसे तोह ये कार्ड virtual डेबिट कार्ड है जिससे आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है लेकिन अगर आप चाहे तो 120 rupay fees देकर प्लास्टिक कार्ड भी आर्डर कर माँगा सकते है.
वही अगर बात करे airtel payments bank की तो यहाँ आपको Master debit card मिलता है जिससे आप सभी जगह ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है फिलहाल एयरटेल ने अभी तक फिजिकल कार्ड लांच नहीं किया है.
3. फण्ड ट्रांसफर फीस : paytms bank आपको neft , IMPS और UPI के माध्यम से पैसे ट्रांसफ़र करने पर कोई फीस चार्ज नहीं करता है. वही AIRTEL PAYMENTs BANK से दुसरे एयरटेल बैंक में पैसे ट्रांसफर का चार्ज नहीं लगता लेकिन अन्य बैंक में पैसे भेजने पर आपको 0.5 % फीस चुकानी पड़ती है.
4. अन्य सेवाए : एयरटेल पेमेंट्स बैंक देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल की सेवा है अगर आप एयरटेल की अन्य सेवायो जैसे mobile connection या airtel digital tv उपभोक्ता है तोह आप एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोल इससे मिलने वाले ऑफर्स का लाभ उठा सकते है.
3. फण्ड ट्रांसफर फीस : paytms bank आपको neft , IMPS और UPI के माध्यम से पैसे ट्रांसफ़र करने पर कोई फीस चार्ज नहीं करता है. वही AIRTEL PAYMENTs BANK से दुसरे एयरटेल बैंक में पैसे ट्रांसफर का चार्ज नहीं लगता लेकिन अन्य बैंक में पैसे भेजने पर आपको 0.5 % फीस चुकानी पड़ती है.
4. अन्य सेवाए : एयरटेल पेमेंट्स बैंक देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल की सेवा है अगर आप एयरटेल की अन्य सेवायो जैसे mobile connection या airtel digital tv उपभोक्ता है तोह आप एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोल इससे मिलने वाले ऑफर्स का लाभ उठा सकते है.
paytm payments bank भी आपको paytm mall में मिलने वाले offers का लाभ उठा सकते है.
इस पोस्ट से आपको अंदाजा लग गया होगा की कौन सा बैंक आपके लिए बढ़िया रहेगा आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी एक एक या फिर दोनों पेमेंट बैंक में खाता खोल सकते है.
ये पढ़े : Payments Bank क्या है ?
Tags:
PAYMENT BANK