*99# बैंकिंग USSD Code क्या है? What is *99# in hindi?

*99# code kya hota hai *99# se payment kaise kare

*99# बैंकिंग USSD code क्या है  - Online digital payment या cashless payment के वैसे तो कई तरीके है लेकिन इनमे सबसे आसान तरीका USSD Code *99# बैंकिंग है. *99# banking service को 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जी के द्वारा लाँच किया गया था. वर्तमान में लगभग सभी बैंक और telecom service provider ये सुविधा दे रहे है.

*99# की सबसे बड़ी खासियत ये है की इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए ना तो आपको smart phone की जरुरत है और ना ही internet connection आप बेसिक GSM phone से ही इसका इस्तमाल कर पैसे का लेन – देन कर सकते है. इसमें आपको सिर्फ एक USSD code *99# डायल करना होता है, ये उतना ही आसान जैसा की balance check करना या message भेजना. ये सुविधा hindi और english सहित देश की बारह भाषायों में उपलब्ध है.

*99# के फायदे –

  • इसमें सिर्फ आपको एक USSD code डायल करना होता है.
  • इस सुविधा का इस्तमाल आप 24*7*365 दिन कर सकते है.
  • पैसे का भुगतान तुरंत प्राप्तकर्ता के खाते में हो जाता है.
  • ये सुविधा 12 भाषायों में उपलब्ध है
  • इसके लिए आपको internet connection की कोई जरुरत नहीं है.

*99# द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज -

फाइनेंसियल –

  • मोबाइल नंबर और MMID द्वारा fund transfer
  • IFSC code और अकाउंट नंबर द्वारा फण्ड ट्रांसफर
  • आधार द्वारा फण्ड ट्रांसफर की सुविधा

नॉन – फाइनेंसियल –

  • बैलेंस इन्क्वारी
  • मिनी स्टेटमेंट
  • Request MMID
  • MPIN generate और change करना
  • Generate OTP

*99# बैंकिंग के बारे में कुछ जरुरी बातें –

  •  इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए user  को अपना mobile number bank account से लिंक करना होगा.
  • आपको अपने registered mobile number  पर mobile banking activate करवानी होगी जो आप अपने बैंक से करवा सकते है.
  • आपके पास GSM mobile फ़ोन होना चाहिए.
  • आपके prepaid mobile में बैलेंस होना चाहिए.

Read more -


*99# code kya hota hai? *99# code information in hindi. fund transfer through ussd code.

और नया पुराने