NEFT क्या है ? What is NEFT in Hindi

what is NEFT in hindi.neft kaise kaam karta hai.नेफ्त फुल फॉर्म


NEFT क्या है ? NEFT से पैसा ट्रांसफर कैसे करे  - इस पोस्ट में आप जानेंगे की neft kya hota hai और neft ka full form kya hai. वर्तमान समय में एक बैंक से दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेजने के लिए कई विकल्प मौजूद है जैसे- RTGS , NEFT , IMPS. इन्टरनेट के माध्यम से बैंकिंग प्रक्रिया बहुत तेज हो गयी है आप देश के किसी भी कोने में मौजूद किसी भी बैंक अकाउंट में तुरंत पैसे स्थानांतरित कर सकते है. इस पोस्ट में हम NEFT के बारे में चर्चा करेंगे. नेफ्त के माध्यम से आप अपने बैंक जाकर या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से घर बैठे ही एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है.

NEFT क्या है ?

NEFT का पूरा नाम नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर है. NEFT फण्ड ट्रांसफर का एक आसान और सरल तरीका है इसके माध्यम से देशभर में किसी भी बैंक के अकाउंट में पैसे भेज सकते है NEFT की शुरुआत रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा नवम्बर 2005 में हुई थी और ये सेवा वर्तमान समय में लगभग हर बैंक में उपलब्ध है. NEFT में पैसे का ट्रांसफर RTGS की तरह real time में ना होकर hourly batches में होता है.

NEFT  का full form - National Electronic Fund Transfer

NEFT के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको जिस व्यक्ति के खाते में रकम भेजनी है उसका नाम , बैंक अकाउंट नंबर , ब्रांच एड्रेस और उस बैंक का IFSC Code पता होना चाहिए.

NEFT कैसे काम करता है -

NEFT भी RTGS की तरह ही काम करता है लेकिन NEFT की प्रक्रिया RTGS के मुकाबले धीमी है और इसमें न्यूनतम राशि का भी कोई प्रतिबंध नहीं है NEFT से पैसे ट्रांसफर करने पर फीस लगती है जो की भेजी जाने वाली रकम पर निर्भर करती है. NEFT से फण्ड ट्रांसफर करने के लिए आपको पैसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति का बैंक अकाउंट नंबर , बैंक ब्रांच , IFSC कोड पता होना चाहिए.

NEFT के माध्यम से पैसे दो तरह से ट्रांसफर कर सकते है एक तोह ऑफलाइन यानी इसमें आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाकर नेफ्त का फॉर्म लेकर उसमे सभी जानकारी भरकर बैंक में जमा करनी होती है.

दूसरा तरीका है ऑनलाइन यानि अगर आप net banking का उपयोग करते है तोह आप घर बैठे ही NEFT के माध्यम से पैसे भेज सकते है. इसके लिए आपको थर्ड पार्टी स्थानंतरण सर्विस एक्टिवेट करवानी होगी. इसमें आपको "add new beneficiary" में जाकर beneficiary की details add करनी होती है. अब आप money transfer के लिए neft option चुने और वो अकाउंट सेलेक्ट करे जिसे पैसे भेजने है उसके बाद जितनी रकम भेजनी है उसे enter करे और submit कर दे.

NEFT settlement timings –

NEFT बैंक के सभी कार्यदिवस में काम करता है अगर समय की बात करे तो ये सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक 23 half hourly batches में होता है अगर किसी कारण देरी हो तो Transaction अगले दिन working hours में होता है. महीने के दुसरे और चौथे शनिवार को कोई settlement नहीं होता. साप्ताहिक अवकाश और पब्लिक हॉलिडे में भी कोई transaction नहीं होता है. (टाइमिंग में बदलाव संभव )

Charges for NEFT fund transfer –

NEFT के माध्यम से फण्ड ट्रांसफर पर आपको सर्विस चार्जेज देना पड़ता है. जोकि निम्न प्रकार है.
  • 10000 की रकम तक = 2.5 + ( GST )
  • 10000 से ऊपर लेकिन 1 लाख से कम = 5 + ( GST )
  • 1 लाख से ऊपर लेकिन 2 लाख से कम = 15 + (GST )
  • 2 लाख से ऊपर के लिए 25 + (GST )
ऊपर दिए गए चार्जेज में बदलाव भी हो सकता है वर्तमान चार्जेज के लिए आप बैंक में पता कर सकते है.

List of NEFT enabled banks in India

  • कैनरा बैंक
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • इलाहबाद बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • यूको बैंक
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया
  • सिंडिकेट बैंक
  • आंध्र बैंक
  • ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स
  • विजया बैंक
  • नैनीताल बैंक
  • देना बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
  • आई सी आई सी आई बैंक
  • एच् डी एफ सी बैंक
  • इंडस इंड बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • यस बैंक

NEFT की कुछ खास बाते –

  • NEFT पैसे ट्रांसफर करने की एक इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रिया है.
  • NEFT से पैसे भेजने के लिए beneficiary का bank account number और बैंक का IFSC code जरुरी है.
  • कोई भी व्यक्ति जिसका बैंक में अकाउंट है इस सेवा का लाभ ले सकता है.
  • नेफ्त के माध्यम से आप ऑफलाइन ( ब्रांच में जाकर ) और ऑनलाइन ( नेट बैंकिंग द्वारा ) दोनों तरह से पैसे भेज सकते है.
  • NEFT की सुविधा सभी CBS branches देती है.

उम्मीद है की NEFT क्या है और कैसे काम करता है आप समझ गए होंगे.

इन्हें भी पढ़े -


what is neft in hindi .neft full form in hindi.neft fund transfer.national electronic fund transfer.

और नया पुराने