HDFC Bank में Online Savings Account कैसे खोले

hdfc savings account open online

HDFC Bank Savings Account Open Online : HDFC Bank भारत के टॉप बैंकों में से एक है यदि आप भी इस बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते है तोह आप ये काम घर बैठे ही online कर सकते है. HDFC bank में आप कुछ ही देर में अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते है और अकाउंट नंबर भी तुरंत प्राप्त कर सकते है.

HDFC Bank online savings account खोलने पर आपको passbook, ATM card और cheque book भी मिलता है जोकि आपके घर के पते पर पोस्ट के माध्यम से आ जाता है. इसमें आपको mobile banking और net banking करने की भी सुविधा मिलती है है.

also read : HDFC bank balance check number

HDFC Bank Online Savings Account कैसे खोले 

HDFC Bank में savings account खोलने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल या pc में HDFC bank की वेबसाइट ओपन करे और open instantly पर क्लिक करे. https://www.hdfcbank.com/personal/save/accounts/savings-accounts/regular-savings-accounts

  • अब अगले पेज पर आपको अपना mobile number डालना है और captcha code इंटर कर proceed पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके mobile पर बैंक की तरफ से एक OTP आएगा इसे स्क्रीन पर डालकर वेरीफाई करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे KYC document को चुनना है आप यहाँ aadhaar card को सेलेक्ट करले और अपना आधार नंबर डालकर proceed पर क्लिक कर दे.
  • अब आपको आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए बोला जायेगा जिसमे आपको दो आप्शन मिलेंगे एक OTP के द्वारा दूसरा scan के द्वारा. aadhaar otp सेलेक्ट करने पर आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा.
  • Select Account Type : अब आपको अपना account type सेलेक्ट करना है जिसमे आप savings account को सेलेक्ट करले और account variant में regular savings account को सेलेक्ट करले और continue पर क्लिक कर दे.
  • Select a branch : अब आपको अकाउंट ब्रांच चुनना है इसमें आप state और city को सलेक्ट कर अपनी nearest branch को सेलेक्ट करले और continue पर क्लिक कर दे.
  • Personal Details : यहाँ आपको अपनी फोटो अपलोड करनी है और निजी जानकारी भरनी है जिसमे आपको अपना नाम , ईमेल , जन्मतिथि , माता पिता का नाम वगैरह डालना है इसके बाद नीचे दिए सभी विकल्पों को इनेबल करले.
  • Pan card की डिटेल डालकर उसकी स्कैन फोटो अपलोड करनी है.
  • Address details : अगले स्टेप में आपको अपने पते की जानकारी देनी है इसमें आपको अपना mailing और permanent address की जानकारी देनी है.
  • Occupation details : आप क्या काम करते है स्की जानकारी देनी है.
  • Documents upload : अब आपको अपनी पहचान और पते के प्रमाण के लिए वैलिड दस्तावेज अपलोड करने है.
  • Nominee Details :  आप अपने खाते का नॉमिनी किसी बनाना चाहते है उसका नाम डालना है तथा उसका आपसे क्या सम्बन्ध है उसकी जानकारी देनी है और उसका पता भी डालना है.
  • Extended KYC : इसमें आपको अपनी country सेलेक्ट करनी है और जिस स्टेट में आपको जन्म हुआ है उसकी जानकारी देनी है.
  • अब आप एक बार अपनी एप्लीकेशन का रिव्यु कर उसे सबमिट करदे.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना savings bank account number , customer id & IFSC code दिखाई पड़ेगी इसे आपको सेव कर लेना है. बस अब आपका अकाउंट ओपन हो चूका है.

HDFC सेविंग बैंक अकाउंट खोलने के लिए किन चीजो की जरुरत पड़ेगी 

HDFC में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्लिखित चीजो की जरुरत पड़ेगी

  1. Mobile Number
  2. Pan Card
  3. Proof of Identity – Aadhaar ,Voter ID, Driving Licence, Passport
  4. Proof of Address – Aadhaar , Voter ID , Electricity Bill etc.

मिनिमम बैलेंस कितना रखना पड़ता है 

दोस्तों HDFC bank की metro city की ब्रांच में savings account में आपको minimum balance - 10000 रूपए रखना होता है सेमी अर्बन और गाँव के लिए ये रकम क्रमशः 5000 और 2500 रूपए है.

Full KYC कैसे करा सकते है - 

HDFC Bank ने अब आपकी सुविधा के लिए Video KYC और branch KYC की सुविधा दे रखी है.

ये थी जानकारी HDFC bank मे online savings account कैसे खोलते है किसी भी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप HDFC बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

और नया पुराने