HDFC Bank ATM Card apply kaise kare

hdfc bank atm card apply kaise kare

एचडीएफसी बैंक एटीएम डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की HDFC ATM Card के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करे. एचडीएफसी बैंक भारत का नंबर वन प्राइवेट सेक्टर का बैंक है जोकि आपने कस्टमर सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाए प्रदान करता है.

एचडीएफसी बैंक में सभी लोग जिनका इस बैंक में खाता है एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है. आप अपनी जरुरत के अनुसार डेबिट कार्ड का चुनाव कर सकते है. आप रुपे , मास्टरकार्ड और वीसा टाइप में से कोई भी कार्ड आर्डर कर सकते है. चलिए जानते है एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करते है.


HDFC Bank ATM Card net banking से online apply कैसे करे 

HDFC Bank ATM Card आप net banking के माध्यम से online apply भी कर सकते है. इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से HDFC Bank ATM Card अप्लाई करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करे.

  • HDFC Bank की net banking साईट पर जाकर अपना USER ID और Password डालकर login करे 
  • इसके बाद Cards के आप्शन पर क्लिक करना है 
  • कार्ड्स में आपको Debit Card के विकल्प को चुनना है 
  • इसके बाद Debit card request के आप्शन पर जाकर रिक्वेस्ट सबमिट करदे 
  • अप्लाई करने के 10 से 15 दिन में आपका HDFC ATM Card आपको मिल जायेगा 

HDFC Bank ATM Card  ब्रांच से apply कैसे करे 

यदि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तोह HDFC ATM Card अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका है ब्रांच में जाकर आवेदन करे. आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाकर HDFC ATM Card apply का फॉर्म भरकर जमा करना होगा इस फॉर्म में आपको अपनी कुछ पर्सनल और बैंकिंग डिटेल भरनी है और बैंक अधिकारी के पास फॉर्म जमा कर देना है. कुछ दिनों के बाद आपका नया HDFC Bank ATM Card आपके पते पर पहुँच जायेगा.


FAQ -

HDFC Bank ATM Card कौन apply कर सकता है ?

वो सभी लोग जिनका एचडीएफसी बैंक में एक्टिव सेविंग्स या करंट अकाउंट है एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.

HDFC Bank ATM Card  कितने दिन में आता है ?

एचडीएफसी एटीएम कार्ड आवेदन के दस से बीस दिन में आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाता है.

HDFC Bank ATM Card  का उपयोग कहाँ - कहाँ कर सकते है ?

एटीएम डेबिट कार्ड का उपयोग आप एटीएम से कैश निकालने , ऑनलाइन साइट्स पर पेमेंट्स करने और POS पेमेंट्स में कर सकते है.


तोह इस तरह आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके एचडीएफसी बैंक एटीएम डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.

और नया पुराने