प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलने के फायदे

pradhanmantri jandhan khate ke fayde

Pradhanmantri Jandhan Khata : आज की इस पोस्ट में हम आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत खोले गए बैंक खाते के क्या फायदे है इस बारे में बात करने वाले है. देश में प्रत्येक व्यक्ति का बैंक में अपना एक खाता हो यही सोचकर इस योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 2014 में की गयी थी.

Pradhanmantri Jandhan khata Yojana 

देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी बैंकिंग की सुविधा से जोड़ने में जन धन योजना काफी सफल साबित हुयी है. इस योजना के माध्यम कम आय वाला व्यक्ति जो बैंक खाते में minimum balance भी नहीं बनाये रख सकता उसका भी बैंक खाता खुल गया और सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनायो का पैसा सीधे इस खाते में मिलने लगा.

प्रधानमंत्री जन धन खाता योजना (PMJDY) में खाता खोलने के फायदे

1. आसानी से खुल जायेगा खाता : प्रधानमंत्री जन धन खाता आप बिना आधार और पैन कार्ड के भी खोल सकते है इसके लिए आपके पास सिर्फ एक valid identity proof और पते के प्रमाण के दस्तावेज की जरुरत होगी.

2. एटीएम कार्ड की सुविधा : जन धन खाताधारक को Rupay Debit Card मिलता है जिससे आप एटीएम से धन निकासी के अलावा shopping payments के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है.

3. Insurance Cover : सभी जन धन खाताधारकों को एक लाख रूपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है और साथ ही PMJDY के अंतर्गत लाभार्थी की मृत्यु होने पर 30000 रूपए का life insurance योग्य शर्ते पूरी होने पर मिलता है.

4. सरकारी योजनायो का पैसा सीधे खाते में : इस खाते में आप सभी sarkari schemes जैसे – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाये के लाभ का पैसा प्राप्त कर सकते है. गैस सिलिंडर पर मिलने वाली subsidy का पैसा हो या शन वगैरह का पैसा भी सीधे बैंक खाता में आ जाता है.

5. मोबाइल बैंकिंग : डिजिटल योग में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा का भी लाभ ले सकते है. आज के समय में लगभग सभी बैंक mobile banking की सुविधा दे रहे है. इसके लिए आपको अपने बैंक की एप्प डाउनलोड कर इसके लिए रजिस्टर करना होगा ये काम आप ऑनलाइन या फिर ब्रांच में जाकर कर सकते है.

6. कोई न्यूनतम बैलेंस सीमा नहीं : प्रधानमंत्री जाना धन योजना के अंतर्गत आप zero balance के साथ अकाउंट खोल सकते है इसके साथ ही इसमें आपको न्यूनतम बैलेंस बनाये रखने की भी कोई आवश्यकता नहीं.

7. ब्याज : बैंक में पैसा रखने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यहाँ जमा आपका पैसा सुरक्षित तोह रहता ही है साथ ही इस पर आपको ब्याज भी दिया जाता है

8. Overdraft की सुविधा : छ महीने तक खाते के सफल परिसंचालन पर आपको overdraft की सुविधा मिलती है जिसकी सीमा दस हज़ार रूपए तक है.

जन धन योजना वाला बैंक अकाउंट किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में खुलवा सकते है और सभी प्रकार बैंकिंग सुविधायो का लाभ ले सकते है.


pradhan mantri jandhan yojana. pmjdy bank account
और नया पुराने