SBI Simply Save Credit Card - Eligibility & Benefits in Hindi


SBI Simply Save Credit Card apply kaise kare : अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने जा रहे है तोह इसका simply save visa platinum credit card चुन सकते है. एसबीआई आपको कई तरह के क्रेडिट कार्ड जारी करता है जिनमे से आप अपनी जरुरत और eligibility के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है. इस पोस्ट में हम आपको एसबीआई के सबसे पॉपुलर क्रेडिट कार्ड SBI Simply Save के बारे में बताने वाले है.

SBI Simply Save Credit Card स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी किया गया कार्ड है. इस कार्ड से खर्च करने पर आपके कई सारे reward points और offers मिलते है. एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर आप शॉपिंग , टिकेट बुकिंग , फ्यूल भरवाने और स्टोर्स में पेमेंट के लिए कर सकते है.

SBI Simply Save Credit Card charges क्या है ?

  1. Annual Fee - 499 rupees
  2. Renewal Fee (per annum) - 499 rupees (पिछले साल में एक लाख से अधिक खर्च करने पर रिन्यूअल फीस वापस हो जाती है)
  3. Add on Fee - Nil

SBI Simply Save Credit Card के फायदे 

  • एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड मिलने के पहले 60 दिन के अन्दर 2000 रूपए खर्च करने पर आपको 2000 reward points bonus के तौर पर मिलते है.
  • मूवीज , डिपार्टमेंटल स्टोर्स , रेस्टोरेंट में खाना और ग्रोसरी पर हर 150 रूपए के खर्च पर आपको 10 reward points मिल जाते है.
  • अन्य जगह इस क्रेडिट कार्ड पर 150 रूपए खर्च करने पर 1 reward point मिलता है.
  • पेट्रोल पंप पर इस कार्ड के इस्तेमाल पर आपको 1% fuel surcharge नहीं देना पड़ता इस ऑफर के लिए आपको 500 से 3000 रूपए खर्च करने होंगे.
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड प्राप्त होने के 30 दिन के अन्दर एटीएम cash withdrawal पर 100 cash back मिलता है.
  • इस कार्ड का उपयोग भारत के साथ ही विदेश में भी कर सकते है
  • इस कार्ड पर आपको add on cards की सुविधा भी मिलती है.

SBI Simply Save Credit Card के लिए eligibility क्या है ?

  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आपका CIBIL score बढ़िया होना चाहिए
  • आपकी मासिक आय 20 हज़ार से ज्यादा होनी चाहिए (बैंक द्वारा इसमें बदलाव संभव)

SBI Simply Save Credit card के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए 

  1. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड
  4. सैलरी स्लिप या आईटीआर रिटर्न

SBI Simply Save Credit card apply कैसे करे

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन SBI की वेबसाइट पर जाकर या ऑफलाइन ब्रांच से भी अप्लाई कर सकते है.

ये थी जानकारी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड की यदि आपका एसबीआई में अकाउंट है तोह आप इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. एसबीआई क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की और अधिक जानकरी के लिए आप एसबीआई की वेबसाइट या ब्रांच से संपर्क कर सकते है.

Also read :

SBI Debit Card Activate kaise kare
SBI Customer Care Toll-Free Number kya hai
SBI Digital Savings Account kaise khole
SBI CIF Number kaise pata kare
और नया पुराने