SBI Digital Savings Account online open kaise kare

sbi digital savings bank account open

एसबीआई में ऑनलाइन सेविंग्स अकाउंट कैसे खोले मोबाइल सेभारतीय स्टेट बैंक  भारत का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है अगर आप इस बैंक में नया खाता खोलना चाहते है तोह आप ये काम अब घर बैठे भी कर सकते है जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा अब आपको एसबीआई में बचत खाता खुलवाने के लिए ब्रांच में जाने की जरुरत नहीं. एसबीआई ने ऑनलाइन मोबाइल एप्प के जरिये नया savings account open करने की सुविधा शुरू की है. एप्प के जरिये आप बिना पेपर डॉक्यूमेंट के e-kyc के जरिये ऑनलाइन खाता खोल सकते है.

SBI की YONO mobile app के जरिये आप कुछ ही देर में नया savings account खोलने के साथ ही video kyc भी कर सकते है और सभी बैंकिंग सेवायो का लाभ उठा सकते है. ये सुविधा उन लोगो के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रही है जो अपने घर से बाहर रहते है और उन्हें किसी वजह से अर्जेंट बैंक खाता खोलना है.

SBI Digital Saving Account खोलने की पात्रता और जरुरी दस्तावेज 

  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है.
  • आपका पास आधार में लिंक मोबाइल नंबर मौजूद होना चाहिए.
  • सिर्फ व्यक्तिगत बचत खाता ही खोला जा सकता है.

SBI Digital Saving Account कैसे खोले 

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में google play store में जाकर SBI YONO app डाउनलोड और इनस्टॉल करे 
  • एप्प को ओपन करे और न्यू अकाउंट ओपन वाले सेक्शन में जाये 
  • यहाँ आपको digital savings account का ओप्यिओं नजर आएगा इस पर क्लिक करे और apply now के आप्शन कर क्लिक करे
  • इसके बाद biometric authentication को चुने 
  • अब अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल पता दर्ज करे 
  • वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा इसे स्क्रीन पर इंटर कर वेरीफाई करे.
  • इसके बाद आपको अपनी personal details डालनी है और एक selfie image क्लिक कर अपलोड करनी है.
  • इसके बाद आपको जो सर्विसेज चाहिए उनका चुनाव और एटीएम कार्ड टाइप को सलेक्ट करना है.
  • इसके बाद वेरिफिकेशन पूरा करना है बस इसके बाद आपका ऑनलाइन बचत खाता ओपन हो जायेगा.


तोह दोस्तों इस तरह आप भारतीय स्टेट बैंक में घर बैठे sbi online digital savings account ओपन कर सकते है. आप विडियो kyc के माध्यम से अपने खाते के लिए full kyc स्टेप को भी पूरा कर सकते है. एसबीआई ऑनलाइन अकाउंट के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप sbi की ऑफिसियल वेबसाइट , कस्टमर केयर नंबर  या फिर ब्रांच में विजिट कर सकते है.


ये पढ़े :-

और नया पुराने