Payza क्या होता है | Payza account में विदेश से पैसे कैसे प्राप्त करे



Payza Account : इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की payza kya hota hai और इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है. Payza account कैसे बनाये और verify कैसे करते है.

Payza क्या होता है ?

Payza एक international e-wallet account है जिसके जरिये आप विदेश से पैसा receive कर सकते है और send भी सकते है. यदि आप कोई ऐसा काम करते जिसका पैसा आपको विदेश मुद्रा जैसे की US dollar $ में प्राप्त होता है तोह आपको ये पेमेंट प्राप्त करने के लिए एक international bank account की जरुरत पड़ती है जैसे की-  Paypal, Payoneer, Perfect Money या Payza. क्यूंकि अधिकतर विदेशी कंपनिया डायरेक्ट आपके local bank account में payment नहीं भेजती है वो इन्ही online payment account के जरिये ही money भेजती है.

यदि आप कोई online work करते है जिसमे आपको उस कंपनी से foreign currency में कमाई होती है और वो payza के जरिये पेमेंट करते है तोह आप Payza account बनाकर उसमे प्राप्त विदेशी currency को अपने लोकल बैंक अकाउंट में transfer कर सकते है.

Payza पर account कैसे बनाये

Payza पर account बनाना बहुत ही आसान है आप कुछ ही देर में नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना account create कर सकते है.
  • सबसे पहले आप अपने PC या mobile के ब्राउज़र में payza की वेबसाइट को ओपन करे और signup पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपको अपनी country – India सेलेक्ट करना है और इसके बाद नीचे दिए ऑप्शन्स में से Personal या Business में से किसी एक को सलेक्ट करना है.
  • इसके बाद नए पेज पर आपको अपना – name , email id और password डालकर get started पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके e-mail address पर एक mail send किया जायेगा जिसे आपको वेरीफाई करने के लिए उसमे दिए गए link पर क्लिक करना होगा.
  • लिकं पर क्लिक करते ही आप फिर से payza की साईट पर पहुँच जायेंगे इस तरह आपका payza account बन जायेगा.
  • इसके बाद आपको profile setup complete करना है जोकि आप साइड में दिए आप्शन पर क्लिक कर पूरा कर ले. इसमें आपको अपनी personal details, mobile number और security question का जवाब और PIN setup करना है.


Account को verify करे

Payza account को वेरीफाई करने के लिए Verify Your Account पर क्लिक करे और एक Valid Photo ID (Pan card) और Proof of Address (electricity bill, telephone bill) की scan copy upload करनी होगी.

Bank account add करे 

अपने local Indian bank account में money transfer करने के लिए आपको उस बैंक की डिटेल payza account में add करनी होगी. इसके बाद आप अपने बैंक में payza से money send कर सकते है.

ये थी जानकारी payza account क्या होता है और इसे किस लिए इस्तेमाल किया जाता है की payza पर और अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है या इससे रिलेटेड विडियो वगैरह भी देख सकते है.
और नया पुराने