Shutterstock se paise kaise kamaye : दोस्तों क्या आपको phone से photo click करना अच्छा लगता है अगर हाँ तोह आप अपने इस शौक से कमाई भी कर सकते है. यदि आपकी द्वारा खीचे गए फोटो professional quality के होते है तोह आप उन्हें बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है. आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी ही साईट Shutterstock के बारे में बताने वाले है जिसके जरिये आप अपनी फोटो बेचकर पैसा कमा सकते है.
Shutterstock क्या है ? Shutterstock से पैसा कैसे कमाए
Shutterstock एक बहुत ही popular online photo selling site है जिसके जरिये आप photos को sell और purchase कर सकते है. इस साईट के जरिये दुनियाभर के लोग अपने project, blog या website व अन्य इस्तेमाल के लिए फोटो खरीदते है. इस वेबसाइट पर कोई व्यक्ति अपना अकाउंट बनाकर अपने द्वारा क्लिक की गयी photos को upload कर सकता है जब भी कोई व्यक्ति आपकी फोटो को इस site के जरिये खरीदेगा तोह उसका आपको पैसा मिलेगा.Shutterstock पर किस तरह की फोटो बिकती है
Shutterstock हर तरह की फोटो बेचीं जा सकती है जैसे – nature, people, birds, lifestyle अन्य बहुत सी category जिसमे आपको रूचि हो. आपको ख्याल सिर्फ इस बात का रखना है की आपके द्वारा खीची गयी फोटो की क्वालिटी बढ़िया हो जिसे लोग पसंद करे. जरुरी नहीं इस काम के लिए आपके पास महंगा DSLR type का camera हो अच्छी फोटो आप mobile camera से भी क्लिक कर सकते है क्यूंकि आजकल के mobile में भी high quality camera होता है.Shutterstock पर अपना अकाउंट कैसे बनाये
Sutterstock पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आप इसकी वेबसाइट पर जाकर "Get started" पर क्लिक करे. इसके बाद अपना name, email address और password डालकर terms & conditions को टिक कर next पर क्लिक करदे. अब shutterstock की तरफ से आपके पास एक e-mail आया होगा उसे आपको verify करना है.इसके बाद एक form में आपको अपने residential और mailing address की जानकारी देनी है और अपनी पहचान के लिए एक ID ( aadhaar, pan या voter card ) अपलोड करनी है. बस आपका अकाउंट बन जायेगा.
Shutterstock पर photos कैसे अपलोड करे photo upload करने के लिए shutterstock के डैशबोर्ड में आपको upload images का option मिलेगा इस पर क्लिक कर आप अपनी फोटो अपलोड कर सकते है फोटो लोड होने के बाद आपको उस इमेज से रिलेटेड - title , category और tags वगैरह भी भरना होगा.
फोटो सबमिट होने के बाद shutterstock team आपकी फोटो का रिव्यु करेगी और अगर आपकी फोटो उनके standard के अनुसार सही हुई तोह उसे approval मिल जायेगा इस काम में कुछ समय लग सकता है. अप्रूवल से पहले आप सिर्फ 10 photo ही upload कर पाएंगे.
अप्रूवल मिलने के बाद आपकी फोटो sell होने के लिए तैयार हो जाएगी और यदि कोई व्यक्ति इसे खरीदेगा तोह उसका commission आपको मिलेगा. अप्रूवल के इसके बाद आप और फोटो अपलोड कर सकते है.
Shutterstock का पैसा कैसे मिलेगा
Shutterstock का पैसा आपको paypal के जरिये मिलता है. क्यूंकि कंपनी आपको डॉलर में पेमेंट भेजती है इसे आप सीधे अपने लोकल bank account में नहीं रिसीव कर सकते लेकिन paypal के जरिये आप इस पैसे को लोकल बैंक अकाउंट में transfer कर सकते है.तोह दोस्तों उम्मीद है shutterstock पर online photo sell कर पैसे कमाए के विषय में दी गयी जानकारी आपके जरुर काम आई होगी. यदि आप भी पार्ट टाइम कुछ एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते है तोह इस तरीको को जरुर से try कर सकते है. ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद !
Tags:
MAKE MONEY