Karnataka Bank Balance & Mini Statement Check Number : कर्नाटक बैंक भारत का एक प्रमुख कमर्शियल बैंक है. इसकी स्थापना 1924 में हुयी थी इसका हेड ऑफिस मंगलुरु , कर्नाटक में है. पुरे देश में कर्नाटक बैंक की शाखाये और एटीएम मौजूद है.
Karnataka Bank ने अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधा भी दे रखी है. मिस्ड कॉल सर्विस के माध्यम से आप अपना bank account balance और mini statement कभी भी कही से भी अपने मोबाइल से मिस्ड कॉल देकर पता कर सकते है. सभी customers के लिए ये सेवा 24X7 और बिलकुल निशुल्क उपलब्ध है.
Also read : karur vysya bank balance check number
Karnataka Bank Balance & Mini Statement Check Number
Karnataka Bank Missed Call Balance Check service का उपयोग कैसे करे Karnataka Bank में मिस्ड कॉल से balance check और mini statement की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड करना होगा. यदि आपका मोबाइल नंबर पहले से ही बैंक में रजिस्टर्ड है तोह आपको अलग से कुछ करने की जरुरत नहीं.
1800 425 1445 (Toll Free)
ऊपर दिए कर्नाटक बैंक के टोलफ्री नंबर पर अपने खाते का बैलेंस जाने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल कॉल से मिस्ड कॉल दे. मिस्ड कॉल करने के कुछ समय पश्चात आपके मोबाइल पर एक मेसेज आएगा जिसमे आपको अपने वर्तमान account balance की जानकारी मिल जाएगी.
1800 425 1446 (Toll Free)
अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आप ऊपर दिए नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दे. कुछ ही देर एक सन्देश आपके मोबाइल पर आएगा जिसमे आपका मिनी बैंक स्टेटमेंट होगा.
Also read : dhanlaxmi bank balance check number
Karnataka Bank Balance Enquiry Number
1800 425 1445 (Toll Free)
ऊपर दिए कर्नाटक बैंक के टोलफ्री नंबर पर अपने खाते का बैलेंस जाने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल कॉल से मिस्ड कॉल दे. मिस्ड कॉल करने के कुछ समय पश्चात आपके मोबाइल पर एक मेसेज आएगा जिसमे आपको अपने वर्तमान account balance की जानकारी मिल जाएगी.
Karnataka Bank Mini Statement Number
1800 425 1446 (Toll Free)
अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आप ऊपर दिए नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दे. कुछ ही देर एक सन्देश आपके मोबाइल पर आएगा जिसमे आपका मिनी बैंक स्टेटमेंट होगा.
Also read : dhanlaxmi bank balance check number
Karnataka Bank की miss call banking service सभी के लिए निशुल्क सेवा है. इसमें ना तोह आपको कॉल के पैसे देने पड़ते है और ना ही SMS के सिर्फ एक मिस्ड कॉल देने भर से ही आपका काम हो जाता है. कर्नाटक बैंक में आप एटीएम , मोबाइल बैंकिंग , नेट बैंकिंग और पासबुक एंट्री से भी अपना account balance पता कर सकते है लेकिन इन सब तरीको में या तो आपको घर से बहार जाना होगा या इन्टरनेट की जरुरत पड़ेगी इसलिए मिस्ड कॉल सर्विस इन सभी तरीको में सबसे आसान , तेज और सुविधाजनक है.
Karnataka Bank Website : https://karnatakabank.com/
Also read : federal bank balance check number
Karnataka Bank Balance Check & Mini Statement Check Toll Free Number
Tags:
BANK BALANCE CHECK