गूगल के बारे में रोचक तथ्य | Google facts in hindi

facts about google i hindi

Google facts in hindi : Internet इस्तेमाल करने वाला शायद ही कोई इंसान होगा जो Google को न जानता हो. गूगल दुनिया का सबसे popular सर्च इंजन है. आपको कुछ भी जानकारी चाहिए झट से google search box में लिखिए और तुरंत रिजल्ट आपके सामने. Search Engine के साथ ही गूगल के और भी services है जैसे - YouTube, Gmail , Google Drive , Blogger , Google Maps , Play Store आदि. गूगल की शुरआत लगभग 20 साल पहले हुयी थी और आज google हमारी जिंदगी का एक अहम् हिस्सा बन गया है.

आज की इस पोस्ट में हम आपको गूगल के बारे में कुछ ऐसी बाते बताने वाले है जो शायद ही आपको पहले पता हो. चलिए जानते है गूगल की कुछ रोचक बाते.

गूगल के बारे में रोचक तथ्य | Google facts in hindi

  • Google के फाउंडर "Larry Page" और "Sergey Brin" ने पहले गूगल का नाम “Backrub” रखा था.
  • गूगल ने अपने USA स्थित हेड क्वार्टर में बकरियों को बतौर कर्मचारी रखा है. इन बकरियों का काम परिसर की लॉन में लगी घास को खाना है क्यूंकि मशीन से कटाई करने में शोर होता है और वहां ऑफिस में काम कर रहे लोगो को इससे परेशानी होती है.
  • Alexa rank के अनुसार daily traffic के मामले में google दुनिया की सबसे बड़ी और number one site है.
  • गूगल अपने नाम से मिलते झूलते सभी domain name का भी मालिक है जैसे – gooogle.com , gogle.com. googel.com .
  • Google शब्द की उत्पत्ति दरअसल spelling में हुयी गलती की वजह से हुयी नहीं तोह इसका नाम "Googol" होता.
  • Google की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा advertising से आता है.
  • Google ने अपने पहले "Google Doodle" की शुरआत 30 अगस्त 1998 में की थी.
  • Google ने ईमेल सर्विस "Gmail" की शरुआत 2004 में की थी. आज के समय में जीमेल यूजर्स की संख्या किसी भी अन्य email service provider से काफी ज्यादा है
  • मोबाइल सॉफ्टवेर कंपनी Android को गूगल ने साल 2005 में खरीदा था.
  • दुनिया की सबसे बड़ी online video sharing site YouTube को गूगल ने साल 2006 में ख़रीदा लिया था.
  • Google में काम करने के लिए हर हफ्ते लगभग 25000 लोग apply करते है.

ये थी गूगल के बारे में कुछ रोचक बाते उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी.


unknown facts about google in hindi
और नया पुराने