Google में अपनी photo कैसे upload करे



Google में अपनी photo कैसे upload करे : दोस्तों क्या आप भी चाहते है की google search में आपकी photo आये लेकिन ये कैसे होगा इसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तोह इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले है की google पर अपना photo कैसे डाले.

Google में अपनी photo कैसे upload करे

पॉपुलर व्यक्तियों की फोटो जिस तरह गूगल सर्च में आती है उसी तरह आपकी फोटो भी internet पर आ सकती है. google image search result में यदि आप खुद का फोटो देखना चाहते है तोह उसके लिए आप डायरेक्ट गूगल पर अपना photo upload नहीं कर सकते लेकिन कुछ दुसरे तरीको के मदद से आप ऐसा कर सकते है.

1. Social media से गूगल पर photo upload करे

यदि आप social media websites facebook , twitter का उपयोग करते है तोह इसके जरिये आपकी फोटो गूगल पर आ सकती है. facebook पर upload की गयी अपनी फोटो के नाम पर आपको अपना नाम लिखना है और डिस्क्रिप्शन में भी अपना नाम लिखना है. अपने account की privacy को public करे ये काम आप settings में जाकर कर सकते है. जल्दी ही आपकी photo google search result में दिखने लगेगी.

2. Blog या google site बनाकर गूगल में photo upload करे

यदि आप blogger तोह आपकी photo आसानी से गूगल में आ सकती है. यदि आपने अभी तक ब्लॉग नहीं बनाया है तोह तोह आप blogger या tumblr के जरिये कुछ ही देर में अपना एक free blog बना सकते है.

Blogger ब्लॉग में फोटो upload करने के लिए आप new post या page create करे और फिर insert image पर जाकर अपना photo upload कर दे. upload की गयी फोटो के title और description में अपना नाम लिखे और पोस्ट को पब्लिश कर दे. अब कुछ दिनों के बाद आपका फोटो गूगल में दिखने लगेगा. गूगल में अपना नाम सर्च कर आप रिजल्ट देख सकते है.

इसी तरह tumblr में भी आप अपना account बनाकर उसमे photo upload कर सकते है. फोटो के caption और tag में अपना नाम डाले और publish कर दे.

आप गूगल पर एक फ्री साईट बनाकर भी गूगल में अपनी फोटो डाल सकते है इसके लिए site.google.com पर जाकर लॉग इन करे. अब यहाँ देख रहे image के option पर क्लिक कर फोटो अपलोड करे publish पर जाए publish to the web में अपना नाम डाल दे. आपने जो फोटो अपलोड की थी उस पर क्लिक करे और तीन डॉट वाले आप्शन पर जाकर add alt text और add caption में अपना नाम डाल दे और पब्लिश कर दे. कुछ दिन बाद गूगल में सर्च कर चेक करे.

गूगल में फोटो कैसे अपलोड करे 

Google में search करने पर आपको जो फोटोज दिखाई देती है वो गूगल आपको सोशल मीडिया (instagram etc.) या वेबसाइट से खोज कर ही दिखता है. अगर आपका नाम यूनिक है और उससे मिलते जुलते नाम के बहुत कम लोगो की फोटो इन्टरनेट पर है तोह आपकी फोटो गूगल में आसानी से आ जाएगी लेकिन यदि आपका नाम किसी celebrity से मिलता है तोह google में सर्च करने पर आपका फोटो जल्दी नहीं आएगा.

जैसे यदि आपका नाम उमेश यादव है तोह गूगल में ये नाम सर्च करने पर क्रिकेटर उमेश यादव की फोटो पहले आएगी. ऐसे में आपको अपने नाम के आगे आपने काम से रिलेटेड कुछ और भी जोड़ना होगा जिससे की आपका फोटो उस search result में आये.

तोह दोस्तों इस तरह आप भी अपना फोटो गूगल में डाल सकते है ये उतना ही आसान है जैसे की आप facebook या instagram में फोटो शेयर करते है.
और नया पुराने