अपने नजदीकी आधार सेन्टर का पता कैसे लगाये –

 आधार कार्ड आज के समय में कितना जरुरी दस्तावेज है ये बात तोह हम सभी जानते है. आधार कार्ड से हमारे कई काम बड़ी आसानी से हो जाते है जैसे – बैंक में खाता खुलवाना हो या नया सिम खरीदना हो या फिर गैस कनेक्शन लेना हो और भी बहुत सारे काम आधार कार्ड के जरिये बड़ी आसानी से हो जाते है.


find nearest aadhaar center online


 आधार कार्ड जैसा महत्वपूर्ण दस्तावेज अगर खो जाये या फिर इसमें कुछ बदलाव करना पड़े तोह इसके लिए आपको निकट के आधार केंद्र पर जाना होगा. आधार कार्ड में परिवर्तन या नया आधार नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए देश भर में जगह – जगह आधार केंद्र खोले गए है. यदि आपको भी आधार कार्ड में कुछ परिवर्तन करना है तोह आप अपने सबसे निकटम आधार केंद्र का पता ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट पर जाकर जान सकते है.


ऑनलाइन नजदीकी आधार केंद्र खोजने का तरीका –


अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी के लिए सबसे पहले आप इस वेबलिंक   uidai.gov.in को अपने कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउज़र में ओपन करे.

 
UIDAI की साईट पर आपको Enrolment & Update वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

एनरोलमेंट पर क्लिक करने पर आपके सामने Aadhaar Enrolment  का आप्शन नजर आएगा जिसके निचे कई ऑप्शन्स होंगे.



najdiki aadhaar kendra ka pata kaise lagaye



 
अब इसमें अगर बैंक या पोस्ट ऑफिस में मौजूद सेंटर के बारे में पता करना है तोह पहले आप्शन Enrolment & Update Centers in banks & Post offices पर क्लिक करे.

 
निजी आधार सेण्टर की जानकारी के लिए दुसरे आप्शन Locate Enrolment & Update centres पर क्लिक करे.

 देश में अब निजी आधार सेण्टर के साथ ही कुछ बैंकों और पोस्ट ऑफिस में भी आधार केंद्र खोले गए है. इस साईट पर आपको सभी सेण्टर की जानकारी मिल जाएगी.

 ऊपर दिए दो ऑप्शन्स में से किसी पर भी क्लिक करने पर एक नए पेज खुलेगा.

 इस पेज पर आपको आधार केंद्र खोजने के लिए टीम विकल्प नजर आयेंगे - State, Pincode & Search Box.

  • सबसे पहले अगर आप स्टेट से खोजना चाहते है तोह इसमें आपको अपना राज्य, डिस्ट्रिक्ट , सब डिस्ट्रिक्ट और गाँव या शहर को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद वेरिफिकेशन कोड टाइप कर सर्च पर क्लिक कर देना है अआपके सामने सभी आधार केन्द्रों की सूची खुल जाएगी.
  • दुसरे विकल्प जिसमे पिनकोड से आधार केंद्र खोजते है इसमें सिर्फ आपको अपना एरिया पिनकोड डालकर सर्च पर क्लिक कर देना है और सभी सेण्टर की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी.
  • तीसरे विकल्प सर्च बॉक्स में आप अपने स्थान का नाम डालकर नजदीकी सेण्टर का पता लगा सकते है.

 तोह दोस्तों इस तरह आप ऑनलाइन अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट और अपडेट सेण्टर का पता बड़ी आसानी से लगा सकते है. पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद!


UIDAI Aadhaar Enrolment & Update Center.
और नया पुराने