BRKGB Savings Account : बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में बचत खाता कैसे खोले

brkgb savings account open

BRKGB Savings Account open : बैंक में आप अपनी जरुरत के हिसाब से बचत खाता खिल सकते है यदि आप न्यूनतम राशि बैंक अकाउंट में नहीं रख सकते तोह zero balance प्रधानमंत्री जन धन खाता खुलवा सकते है इसमें आपको केवल आधार कार्ड लगेगा अन्य किसी दस्तावेज की जरुरत नहीं पड़ेगी. 

बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक राजस्थान का एक प्रमुख ग्रामीण बैंक. ग्रामीण इलाको में रहने वाले भाइयो के लिए बचत खाता खोलने के लिए बहुत बढ़िया बैंक है इस बैंक में आपको सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाए एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल और आधुनिक बैंकिंग सेवाए मिलती है.

बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बचत खाता कैसे खोले 

BRKGB बैंक में बचत खाता खोलने के लिए आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा. बैंक में आपको नया अकाउंट ओपन करने का एप्लीकेशन फॉर्म लेकर सही सही जानकारी भरकर अपनी नवीनतम फोटोग्राफ और हस्ताक्षर करके बैंक में जमा करना होगा. KYC के लिए आपको पहचान और पते के प्रमाण का original document साथ ले जाना न भूले. 

बैंक द्वारा आपका खाता तुरंत या 24 घंटे के अन्दर ओपन कर दिया जाता है. अगर जीरो बैलेंस अकाउंट नहीं ओपन किया है तोह खाते में कुछ रकम जमा करनी होगी. खाता खुलने के तीन से चार दिन बाद आप अपनी पासबुक बैंक में जाकर ले सकते है अगर एटीएम कार्ड के लिए भी आवेदन किया है तोह दस से बीस दिन के अन्दर आपके पते या बैंक ब्रांच से आपको मिल जायेगा.

BRKGB Savings Account खोलने के लिए लगने वाले दस्तावेज 

बचत खाता खोलने के लिए आपके पास पहचान का दस्तावेज , पते का प्रमाण और पैन कार्ड होना चाहिए .
  1. पहचान के लिए : आधार कार्ड, वोटर कार्ड अन्य
  2. पते का प्रमाण : आधार कार्ड, वोटर कार्ड , बिजली का बिल अन्य
  3. पैन कार्ड
  4. फोटो 

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank (BRKGB) बचत खाता में मिलने वाली सुविधाए

  • BRKGB Rupay Debit Card : इस बैंक में खाता खोलने पर आपको एटीएम कार्ड की सुविधा मिल जाती है एटीएम कार्ड की सहायता से एटीएम मशीन से cash निकालने के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है.
  • Cheque Book : आप अपने खाते के लिए चेक बुक जारी करवा सकते है.
  • Mobile banking and Internet banking facility : यदि आप स्मार्ट फ़ोन यूजर है तोह BRKGB quick mobile banking या net banking के लिए रजिस्टर कर online banking services का लाभ उठा सकते है.
  • RTGS / NEFT facility :.अपने बैंक अकाउंट से अन्य बैंक खातो में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा भी आपको मिल जाती है
  • Phone banking : बैंक की तरफ से आपको अपने खाते में लेन देन करने की सुचना SMS की माध्यम से दी जाती है.

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank में savings account open करने के लिए आपको क्या करना है और कौन से दस्तावेजो की जरुरत होगी की जानकरी हमने  आपको इस पोस्ट  दी है. अगर  आपको इस बैंक में खाता खोलना  है बड़ी ही आसानी से खुलवा सकते है. 

note : brkgb savings bank account open पर और अधिक जानकारी या पूछताछ के लिए आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करे या ऑफिसियल वेबसाइट https://www.brkgb.com पर विजिट करे.

और नया पुराने