Maria Sharapova facts in hindi

image credit - social media 

Maria Sharapova facts in hindi : दुनिया की नंबर एक tennis player रह चुकी मारिया शारापोवा वर्ल्ड टेनिस की सबसे खुबसूरत और ग्लैमरस खिलाडी मानी जाती है. रुसी खिलाडी मारिया शारापोवा के फैन्स दुनियाभर में है. अपने शानदार खेल के दम पर ये पांच बार की grand slam winner रह चुकी है.इस पोस्ट में हम शारपोवा से जुडी कुछ अनोखी जानकारी देने वाले है जो शायद ही आपको पता हो.

Facts about Tennis Player Maria Sharapova

  • मारिया शारापोवा का जन्म 9 अप्रैल 1987 को नयागां , रूस में हुआ था.
  • इनके पिता का नाम युरी और माँ का नाम येलेना है.
  • 1989 में शारापोवा का परिवार सोची. क्रस्नोदर .कराई रूस शिफ्ट हो गया.
  • यहाँ इनके पिता की दोस्ती अलेक्सान्दर से हुई जिनका बेटा दो बार का ग्रैंड स्लैम विजेता और दुनिया का नंबर एक टेनिस प्लेयर बनने वाला रूस का पहला व्यक्ति था.
  • चार साल की उम्र में Maria Sharapova में टेनिस रैकेट पकड़ा. ये रोज अपने पिता के साथ लोकल पार्क में प्रैक्टिस के लिए जाती थी.
  • प्रख्यात रुसी कोच युरी युत्किन ने मारिया को खेलते हुए देखा और इन्होने इन्हें ट्रेन करना शुरू किया.
  • छ साल की उम्र में मारिया ने मास्को में मार्टिना नवरातिलोवा की टेनिस अकादमी में खेलना शुरू किया जिन्होंने इन्हें प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए फ्लोरिडा की IMG academy ले जाने का सुझाव दिया.
  • 1994 में इनके पिता ने उधार रूपए लेकर maria sharapova को america ले गए उस समय इन्हें english बोलना भी नहीं आता था.
  • Florida में इनके पिता ने कई छोटे मोटे काम किये जिससे ये इनका अकादमी में दाखिला करा सके.
  • IMG academy से पहले शारापोवा ने रिक मक्की की tennis academy में खेलना शुरू किया.
  • 1995 में 35000 US dollar की सालाना फीस पर Maria Sharapova  ने IMG ACADEMY में खेलना शुरू किया.
  • चौदह साल की उम्र में इन्होने अपना पहला WTA tournament खेला.
  • Australian Open Junior championship के फाइनल में पहुचने वाली ये सबसे कम उम्र की खिलाडी थी इस समय इनकी उम्र मात्र 14 साल थी.
  • 22 अगस्त 2005 को 18 साल की उम्र में मारिया world number one tennis player. ये पांच बार number 1 player रह चुकी है.

image credit - instagram 

  • ये पांच बार की grand slam विजेता है.- जिसमे इन्होने 2 बार फ्रेंच ओपेन . एक –एक बार Wimbledon, Australian Open और US Open खिताब शामिल है.
  • Forbes के मुताबिक ये 11 साल तक लगातार दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाडी रह चुकी है.
  • 2016 में डोप टेस्ट में फ़ैल होने के कारण इन पर दो साल का प्रतिबन्ध लगा दिया गया जिसे बाद में घटाकर 15 महीने का कर दिया गया.
  • इनकी संस्था Maria Sharapova foundation नाम की संस्था बच्चो को उनके सपने पुरे करने के लिए मदद करने के लिए कार्य करती है
  • शारापोवा अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा charity के लिए खर्च करती है.
  • इनका पसंदीदा रंग पिला और गुलाबी है.
  • इन्हें खाने में russian और thai food पसंद है.
  • ये टेनिस खेलने के साथ साथ modelling भी करती है. इन्होने कई बड़े brands के लिए मॉडलिंग की है.
Also read :
और नया पुराने