Bank of Baroda Cheque Payments Positive Pay Confirmation kaise kare

BOB Cheque Positive Pay : भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पॉजिटिव पे सिस्टम को 1 जनवरी 2021 से लागू कर दिया गया है. इस प्रणाली के तहत अब 50 हज़ार से ऊपर की रकम की चेक जारी करने पर आपको चेक से सम्बंधित जानकारी और पैसा प्राप्त करने वाले व्यक्ति के बारे में बैंक को पहले से सूचित करना होगा. ऐसा चेक द्वारा होने वाले धोखा धडी के मामलो में लगाम लगाने के लिए किया गया है.

Bank of Baroda ने Positive Pay Confirmations के लिए कई विकल्प दिए है जिसमे आप ब्रांच विजिट कर या ऑनलाइन ही अपनी चेक डिटेल्स सबमिट कर सकते है. हर बार सफलतापूर्वक पॉजिटिव पे कन्फर्म करने पर इसका रिफरेन्स नंबर मेसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त होगा.

Bank of Baroda Cheque Payments Positive Pay Confirmation 



bank of baroda positive pay conformation


यदि आप बैंक ऑफ़ बडौदा कस्टमर है और किसी को 50000 (पचास हज़ार) से ज्यादा की रकम चेक के माध्यम से भुगतान करना चाहते है तोह अब आपको इसे आपको बैंक को सूचित कर कन्फर्म करना होगा. इसमें आपको cheque date, payee name, amount , account number, cheque number और transaction code यानी कुल 6 चीजो के बारे में बताना होगा. पॉजिटिव पे कन्फर्म करना कोई मुश्किल काम नहीं है इसके लिए बैंक ऑफ़ बडौदा आपको बहुत से विकल्प दिए है जिनके बारे में इस पोस्ट में आप जानेंगे. 

Bank of Baroda Cheque Payments Positive Pay Confirmation  करने के तरीके

1. बॉब वर्ल्ड मोबाइल बैंकिंग एप्प से कन्फर्म करे 

मोबाइल बैंकिंग एप्प में लॉग इन कर आपको Request Services के आप्शन में जाना है फिर Positive Pay Confirmation को सेलेक्ट करना है उसके बाद Select Operative account के आप्शन को चुनना है अपना cheque number डालकर बाकी की डिटेल्स भरकर सबमिट कर देना है.

2. BOB net banking के द्वारा 

नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के बाद आपको services के आप्शन पर जाना है फिर cheque book > central positive pay mechanism> response to mandatory field पर जाना है. इसके बाद select operative account, cheque number, amount, payee's name वगैरह डालकर submit कर देना है.

3. अपने होम ब्रांच में जाकर 

आप बैंक ऑफ़ बडौदा की ब्रांच में जाकर positive pay confirmation फॉर्म भरकर जमा कर सकते है. फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सही - सही भरकर अपने हस्ताक्षर कर जमा कर दे.

4. SMS के द्वारा 

पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन SMS के द्वारा भी किया जा सकता है इसके लिए आपको मोबाइल से prescribed फॉर्म में मेसेज सेंड करना होता है. इस मेसेज में आपको छ चीजे लिखकर देनी होती है. keyword [CPPS], account no, cheque no, cheque date, amount, transaction code, payee name, to VMN.

उदाहरण के लिए - CPPS 1234xxxxx 123xxx 01022021 50000 16 PAYEE NAME 3737xxx  और इसे भेज दे  8422009988  पर

5. कॉल सेण्टर के माध्यम से 

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक ऑफ़ बडौदा के कस्टमर केयर नंबर 1800 258 4455 & 1800 102 4455 पर कॉल कर भी पॉजिटिव पे कन्फर्म कर सकते है.


रिज़र्व बैंक द्वारा लागु किये गए इस नए सिस्टम से चेक पेमेंट में होने वाले फ्रौड से निपटने में काफी मदद होगी और कस्टमर को भी इसका फायदा होगा. ये प्रक्रिया ज्यादा अमाउंट की चेक जारी करने पर ही करनी है. उम्मीद है ये जानकारी आपके जरुर कुछ काम आई होगी ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद !

Bank of Baroda Cheque Payments Positive Pay Confirmation kaise kare 
और नया पुराने