पेन ड्राइव खरीदने से पहले इन बातो पर जरुर ध्यान दे – USB 2.0 vs 3.0

कौन सी पेन ड्राइव ख़रीदे

Pen Drive ( USB Flash Drive )-


पेन ड्राइव एक portable external storage device है. साइज़ में छोटी और कॉम्पैक्ट होने के कारण आप इसे आसानी से अपनी पॉकेट या बैग में रखकर साथ कही भी ले जा सकते है. पेन ड्राइव का उपयोग डाटा स्टोरेज और ट्रान्सफर के लिए किया जाता है. इसके माध्यम से हम आसानी से किन्ही दो डिवाइस के बीच data transfer कर सकते है.

पेन ड्राइव को आप केवल कंप्यूटर या लैपटॉप से ही नहीं बल्कि अपने स्मार्ट फ़ोन और टीवी से भी कनेक्ट कर सकते है. इस ड्राइव में आप ऑडियो , विडियो , फोटोज और डॉक्यूमेंट फाइल्स को स्टोर कर सकते है. बिज़नस मैन हो या स्टूडेंट पेन ड्राइव सभी के लिए आजकल बेहद उपयोगी हो गया है.

अगर आप भी नयी पेन ड्राइव लेने की सोच रहे है तोह इसे खरीदने से पहले आपको कुछ चीजो पर जरुर ध्यान देना चाहिए. इस पोस्ट में हम आपको पेन ड्राइव के बारे में कुछ जरुरी बाते बताने वाले है जिन्हें जानना आपके लिए जरुरी है.

कितने GB की पेन ड्राइव ख़रीदे –


मार्किट में 2 GB से लेकर 128 GB तक की पेन ड्राइव उपलब्ध है. इनमे सबसे पॉपुलर 16 GB और 32 GB की पेन ड्राइव है. आजकल high definition (HD) video और photos का जमाना है. हाई क्वालिटी के विडियो और फोटोज को स्टोर करने के लिए आपको ज्यादा स्टोरेज स्पेस की जरुरत पड़ती है. वही डॉक्यूमेंट फाइल जैसे वर्ड और पीडीऍफ़ फाइल्स को स्टोर करने में कम स्टोरेज लगती है. तोह इस हिसाब से आप तय करे आपकी जरुरत क्या है और आपके लिए कितने स्टोरेज की पेन ड्राइव सही रहेगी.

USB 2.0 या USB 3.0 –


स्पीड के हिसाब से पेन ड्राइव दो प्रकार की होती है USB 2.0 और USB 3.0. यूएसबी 2.0 की डाटा ट्रान्सफर स्पीड यूएसबी 3.0 के मुकाबले कम होती है. इसलिए यदि आपको ज्यादा ट्रान्सफर स्पीड चाहिए तोह USB 3.0 आपके लिए सही रहेगी. लेकिन 3.0 pen drive लेने से पहले ये सुनिश्चित कर ले की आपका कंप्यूटर या पीसी का यूएसबी पोस्ट 3.0 को सपोर्ट करता है या नहीं. अगर लैपटॉप या कंप्यूटर USB 3.0 को सपोर्ट नहीं करता तोह आपको हाई स्पीड पेन ड्राइव में भी USB 2.0 की स्पीड मिलेगी.


पेन ड्राइव ब्रांड –


पेन ड्राइव आप जो भी डाटा सेव करते है वो आपके लिए काफी कीमती और जरुरी होता है इसलिए हमेशा ब्रांडेड कंपनी की पेन ड्राइव ही आपको लेनी चाहिए. ब्रांडेड कंपनी की ड्राइव आपको थोड़ी महँगी जरुर पड़ती है लेकिन इसमें आपका डाटा ज्यादा सुरक्षित रहता है.

Top Brands of Pen Drive in India


  • Sandisk
  • Sony
  • HP
  • Toshiba
  • Kingston 
  • Moserbaer


What is pen drive.differance between usb 2.0 and usb 3.0 pen drive. types of pen drives. top brands of usb flash drive.
और नया पुराने