Punjab & Sind Bank ATM-Debit Card Block kaise kare

punjab and sind bank atm card block

पंजाब एंड सिंध बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करते है

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देने वाले है की कैसे आप अपना पंजाब और सिंध बैंक का एटीएम डेबिट कार्ड ब्लॉक करवा सकते है.

यदि आपका Punjab & Sind Bank ATM Card कभी गुम या चोरी हो जाये तोह आपको अपने कार्ड को तुरंत ब्लॉक कर देना चाहिए जिससे बैंक में जमा आपका पैसा सुरक्षित रहे. पंजाब एंड सिंध बैंक ने ऐसी स्थिति में तत्काल कार्यवाही करने के लिए SMS भेजकर और फ़ोन कॉल द्वारा तुरंत बैंक से संपर्क करने की सुविधा शुरू कर दी है.

How to Block Punjab & Sind Bank ATM Card

1. SMS द्वारा पंजाब एंड सिंध बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करे

Punjab & Sind Bank ने अपने customers के लिए SMS भेजकर ATM-Debit Card block करने की सुविधा दे रखी है. Punjab and sind bank ATM card बंद करवाने के लिए आपको अपने registered mobile number से एक message type कर बैंक के नंबर पर भेज देना है. इस message में आपको टाइप करना LOST<space> last 4 digits of your card number और इसे भेज देना है 9223815844

example : LOST 5678 send to 9223815844

यदि आपको कार्ड नंबर ज्ञात नहीं है तोह आप LOST के बाद स्पेस देकर अपना 14 digit account number दर्ज कर भेज दे.

SMS भेजने के बाद बैंक की तरफ से आपको message आएगा जिसमे आपकी request के स्टेटस की जानकारी होगी. आपका पंजाब और सिंध बैंक एटीएम कार्ड जल्दी हो ब्लॉक हो जायेगा.

2. फ़ोन कॉल के द्वारा Punjab & Sind Bank ATM Card block करे

आप पंजाब और सिंध बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर भी अपना एटीएम डेबिट कार्ड ब्लाक करवा सकते है.

Punjab & Sind Bank Customer Care Number1800 419 8300 (toll-free)

फ़ोन कॉल पर बताये गए निर्देश और जरुरी जानकारी देकर आप अपना एटीएम कार्ड तत्काल प्रभाव से बंद करवा सकते है.

पंजाब और सिंध बैंक एटीएम कार्ड ब्लाक करवाने के बाद यदि आपको नया एटीएम कार्ड लेना है तोह उसके लिए आपको बैंक में अलग से एप्लीकेशन देना होगा उसके बाद आपको नया एटीएम कार्ड मिल जायेगा. एक बार परमानेंट एटीएम कार्ड ब्लाक करवाने के बाद आप उसे अनब्लॉक नहीं कर सकते है. आपको दोबारा से नया कार्ड बनवाना पड़ेगा.

also read : Punjab and sind bank balance check number

तोह दोस्तों इस तरह आप अपना पंजाब एंड सिंध बैंक एटीएम डेबिट कार्ड जरुरत पड़ने पर तुरंत ब्लाक करवा सकते है. एटीएम कार्ड से होने वाले नुक्सान से बचने के लिए आपको कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए जैसे – अपना पिन नंबर और OTP कभी भी किसी के साथ भी साझा ना करे और हमेशा सिक्योर इन्टरनेट कनेक्शन का ही उपयोग करे.

और नया पुराने