Syndicate Bank Internet Banking activate kaise kare

syndicate bank net banking activate

Syndicate net banking : यदि आपका अकाउंट भी syndicate bank में है तोह आप इसकी net banking service को activate कर अपने बहुत सारे banking के काम घर बैठे अपने computer से ही निपटा सकते है. सिंडिकेट बैंक net banking से आप - balance check , online fund tranfer , bill payments , statement check जैसे बहुत से काम कर सकते है.

Syndicate Bank me net banking activate kaise kare

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप online syndicate net banking ke liye register kaise kare. इसके लिए आपका mobile number और email id बैंक में registered होनी चाहिए.

also read : syndicate bank mobile banking registration kaise kare

Syndicate Bank Net Banking के लिए रजिस्टर कैसे करे 

  • सबसे पहले आप अपने browser में Syndicate bank net banking साईट https://www.syndonline.in ओपन करे.
  • लॉग इन पेज पर साइड आपको एक आप्शन नजर आएगा New User? Register Here इस पर क्लिक करे.
  • अब अगली स्क्रीन पर अपना bank account number और email id डालकर validate पर क्लिक करे. उसके बाद निचे दिए आप्शन next पर क्लिक करे.
  • अब अगली स्क्रीन पर आपको अपने मोबाइल पर आये OTP को इंटर कर submit कर देना है.
  • अब अगली स्क्रीन पर आपको दो आप्शन नजर आयेंगे एक Customer ID and Date of Birth और दूसरा Debit Card number and expiry date इसमें आप जो चाहे सेलेक्ट कर सकते है.

(यदि आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तोह पहला आप्शन सेलेक्ट कर सकते है. Customer ID आपकी पासबुक में लिखी होती है नहीं लिखी तोह बैंक से भी पता कर सकते है.)

  • अगले स्टेप में आपको last transaction detail डालनी है और सिक्यूरिटी कोड टाइप कर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है.
  • अगले स्टेप में दिख रहे ऑप्शन्स में से Generate login and Transaction password और SMS Based OTP को सेलेक्ट करना है.
  • अब आपको एक सन्देश दिखी देगा जिसमे लिखा होगा की आपका Login Password आपके ईमेल एड्रेस पर भेज दिया गया है. इस लॉग इन पासवर्ड को आप पहली बार लॉग इन करने के लिए यूज़ करेंगे.
  • अब आप सिंडिकेट नेट बैंकिंग के लॉग इन पेज पर जाकर अपनी User ID और Login password डालकर लॉग इन करे. ( User ID में आपको अपनी Customer ID डालनी है.)
  • लॉग इन करने के बाद आपको अपना नया login password सेट करना है.
  • Transaction password सेट करने के लिए customer service के आप्शन पर क्लिक करे और उसके बाद Set Transaction Password को सेलेक्ट करे.
  • अब आप यहाँ Reference Number जोकि आपको ईमेल में प्राप्त हुआ था डालकर नया Transaction Password सेट करे.

बस सारे स्टेप्स कम्पलीट करने के बाद अब आप रेडी है नेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए.

also read : syndicate bank passbook mobile mein kaise dekhe

सिंडिकेट नेट बैंकिंग के लिए register करते वक़्त आप हमेशा secure और private network का ही उपयोग करे तथा अपने personal mobile या computer का प्रयोग करे . ब्राउज़र की बात करे तोह - chrome , mozilla firefox , opera , safari type safe browser का ही उपयोग करे. अपना यूजर आईडी और पासवर्ड सेफ जगह रखे और इसे कभी भी किसी के साथ भी share ना करे.


ये थी जानकारी ऑनलाइन सिंडिकेट बैंक नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करे. नेट बैंकिंग एक्टिव करने में कोई दिक्कत हो या और अधिक जानकारी के लिए आप अपने bank branch में संपर्क करे या फिर customer care को कॉल करे.


How To Register and Activate Syndicate Bank Net Banking Online
और नया पुराने