Syndicate Bank Passbook Mobile में कैसे देखे

syndicate bank mobile passbook

Syndicate Bank Mobile Passbook : इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की सिंडिकेट बैंक की पासबुक ऑनलाइन अपने मोबाइल में कैसे देखे. दोस्तों सिंडिकेट बैंक ने अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए e-passbook सर्विस शुरू की. इसके माध्यम से आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कभी भी अपने फ़ोन पर देख सकते है. अब आपको पहले की तरह पासबुक लेकर बैंक ब्रांच में जाकर बार – बार एंट्री कराने की जरुरत नहीं.

वो सभी कस्टमर्स जिनका सिंडिकेट बैंक में एक्टिव बैंक अकाउंट है e-passbook सर्विस को एक्टिव कर सकते है. इसके लिए सिर्फ आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए औरsmart phone होना चाहिए.

also read : syndicate bank net banking registration

How to register for Syndicate Bank Mobile Passbook

Syndicate bank E-Passbook को एक्टिव करने के लिए आपको इसकी मोबाइल एप्प डाउनलोड करनी होगी. ये एप्प anroid और IOS दोनों के लिए मौजूद है. आप इसे google play store या apple store से जाकर Synd e-passbook सर्च कर डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है.

  • एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे और terms and conditions को accept करे.
  • अब आपको अपनी Customer ID और registered mobile number डालना है. कस्टमर आईडी आपकी पासबुक में प्रिंट होती है अगर पासबुक में ना प्रिंट हो तोह इसे बैंक से पता कर ले.
  • अब आपके registered mobile number पर एक 6 digit O.T.P. आएगा इसको इंटर करे.
  • इसके बाद आपको e-passbook के लिए 4 digit M-PIN बनाना है.
  • M-PIN को कन्फर्म कर सबमिट करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा.
  • अब आप अपनी Syndicate Bank Mobile Passbook एप्प में लॉग इन कर online कभी भी अपना स्टेटमेंट चेक कर सकते है.

Benefits of Syndicate Bank E-Passbook 

  • रियल टाइम अकाउंट स्टेटमेंट देखने की सुविधा
  • हर समय उपलब्ध 24/7 कभी भी देख सकते है
  • WhatsApp, SMS और e-mail के माध्यम से डिटेल्स शेयर करने की सुविधा
  • PDF format में statement download करने की सुविधा

Syndicate Bank Mobile Passbook के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप अपनी बैंक ब्रांच में संपर्क कर सकते है. m-passbook ले app सिर्फ google play store से ही डाउनलोड करे किसी भी अन्य website या app store से इसे डाउनलोड ना करे क्यूंकि security के लिहाज से ये आपके account के लिए खतरनाक हो सकता है.

also read : syndicate bank mobile banking activate kaise kare

उम्मीद है आपको Syndicate Bank Mobile Passbook की जानकारी पसंद आई होगी ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद.

(सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय हो चूका है अब आपको केनरा बैंक मोबाइल पासबुक एप्प डाउनलोड करना होगा)


Syndicate Bank Mobile E-Passbook app.
और नया पुराने