Bank of Baroda Cardless Cash Withdrawal at ATM : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की बैंक ऑफ़ बडौदा में बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकालते है.
बैंक ऑफ़ बडौदा ने अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए अपने यानी बैंक ऑफ़ बडौदा के एटीएम पर cash on mobile की सुविधा दे रखी है. इस सुविधा के माध्यम से आप अपने अकाउंट से बिना डेबिट एटीएम कार्ड के भी नकद रूपए निकाल सकते है. बिना एटीएम कार्ड के आप मिनिमम 100 रूपए और अधिकतम 5000 रूपए तक की राशि निकाल सकते है.
बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकालने के लिए आपको क्या करना होगा
बैंक ऑफ़ बडौदा में बिना एटीएम के मशीन से पैसा निकालने के लिए आपके पास बडौदा मोबाइल बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए. यदि आपने अभी तक Baroda M-connect mobile banking service एक्टिवेट नहीं की है तोह cash on mobile सर्विस का लाभ लेने के लिए मोबाइल बैंकिंग जरुर एक्टिवेट कर ले. बैंक ऑफ़ बडौदा की मोबाइल बैंकिंग से आपको ढेर सारे लाभ होंगे. (baroda m-connect is now bob world)Also read :
बैंक ऑफ़ बडौदा नेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करे
बैंक ऑफ़ बडौदा एटीएम पिन कैसे बनाये
बिना एटीएम कार्ड बैंक ऑफ़ बडौदा एटीएम मशीन से पैसे निकालने का तरीका
यदि आप bank of baroda mobile banking सर्विस का उपयोग कर रहे है तोह आप इस तरीके का उपयोग कर कैश निकाल सकते है. पैसा निकालने के लिए आप अपने नजदीक के BOB ATM पर जाए और दिए गए स्टेप्स फॉलो करे.- सबसे पहले आप Baroda m-connect मोबाइल एप्प को ओपन कर लॉग इन करे इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे option "Premium Services" पर क्लिक करे.
- अगले स्टेप में "Cash on Mobile" का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे.
- अब आपको जितनी रकम निकालनी है वो राशि टाइप करे और remarks में कुछ भी डाल दे और इसके बाद proceed पर क्लिक कर दे.
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP (one time password) आएगा जोकि 15 minutes तक valid रहेगा.
- अब आप ATM Machine में "Cash on Mobile" का आप्शन सेलेक्ट करे.
- इसके बाद अपने मोबाइल पर आया हुआ OTP enter करे और जितने पैसे निकालने है वो type करे और ok पर क्लिक कर दे.
ये थी जानकारी बैंक ऑफ़ बडौदा में बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकालते है की उम्मीद है जानकारी आपको पसंद आई होगी.
how to withdraw cash without atm card at bank of baroda atm machine
Tags:
Bank of Baroda