Bank of Baroda ATM PIN Generate | बैंक ऑफ़ बडौदा के एटीएम पिन कैसे बनाये


Bank of Baroda ATM PIN Generate : इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की बैंक ऑफ़ बडौदा के नए एटीएम कार्ड के लिए ग्रीन पिन कैसे बनाते है. पहले जब आप नया एटीएम कार्ड बनवाते थे तोह आपको कार्ड से साथ एक एक्टिवेटिड पिन भी मिलता था जिसकी मदद से आप अपना कार्ड मशीन पर जाकर एक्टिवेट करते थे और नया पिन बना लेते थे.

Bank of Baroda New ATM Card Green PIN Generate कैसे करे 

वर्तमान में Bank of Baroda का नया एटीएम कार्ड जारी करवाने पर आपको अलग से पिन नहीं उपलब्ध कराया जाता. अब आपको अपना कार्ड एक्टिवेट करने के लिए green pin generate करना पड़ेगा. ग्रीन पिन क्या होता है और इसे कैसे बनाते है इसी के बारे में हम आपको बताने वाले है.

Green PIN के जरिये नए Bank of Baroda के एटीएम कार्ड को एक्टिव करने के लिए आपको अपना कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लेकर नजदीक के बैंक ऑफ़ बडौदा के एटीएम मशीन पर जाना होगा. इसके साथ ही आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर की भी जरुरत पड़ेगी तोह इसे भी नोट कर ले.

बैंक ऑफ़ बडौदा एटीएम कार्ड एक्टिवेट कैसे करे 

  • सबसे पहले आप अपने "BOB ATM Card" को मशीन में स्वाइप करे और अपनी language चुने.
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे option "SET / REGENERATE PIN"  वाले आप्शन को सलेक्ट करे.
  • इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालकर correct पर tap कर दे.
  • अब एक बार फिर आपसे बैंक अकाउंट नंबर को re-enter करने को बोला जायेगा इसे फिर से enter कर correct कर दे.
  • अब अगली स्टेप में आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है और Press if Correct पर tap कर देना है.
  • अब आपके registered mobile number पर एक OTP PIN आएगा यही आपका  "Green PIN" है.
  • इस green pin को आपको स्क्रीन पर enter कर Press If Correct पर क्लिक कर देना है.
  • OTP वेरीफाई होने के बाद आपके सामने "Press to Set New PIN" का आप्शन मिलेगा इस पर tap करे.
  • अब अगले स्टेप में आपको अपना नया "4 Digit PIN" इंटर करना है जिसे आप अगली पर transaction के लिए इस्तेमाल करेंगे वो डाले.
  • New PIN enter करने के बाद आपको सामने स्क्रीन पर  "Thank You for Using BOB ATM"   का सन्देश दिखाई देगा.

बस अब आप तैयार है अपने नए पिन के साथ बैंक ऑफ़ बडौदा एटीएम कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए. अब आप इस 4 डिजिट पिन का इस्तेमाल कर अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते है, बैलेंस चेक कर सकते है.


ये थी जानकारी bank of baroda के new atm card को green pin generate कर एक्टिवेट कैसे करे. उम्मीद है जानकारी आपको पसंद आई होगी पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद.


Bank of Baroda (BOB) New ATM Card Green PIN Generate and activate.
और नया पुराने