बैंक ऑफ़ बडौदा में मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करे
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की बैंक ऑफ़ बडौदा की मोबाइल बैंकिंग एटीएम मशीन के माध्यम से कैसे रजिस्टर और एक्टिवेट करते है.
दोस्तों जैसा की आप जानते है Bank of Baroda Baroda
M-Connect plus के
नाम से mobile बैंकिंग
की सेवा दे रहा है. mobile banking के
जरिये आप अपने बहुत सारे बैंकिंग के काम घर बैठे ही अपने स्मार्ट फ़ोन के द्वारा
निपटा सकते है.
Bank of Baroda Mobile Banking Registration through ATM machine
Baroda
M-connect plus mobile banking सेवा शुरू करने के लिए बहुत सारे तरीके है जैसे – Internet banking , ATM card या
फिर bank branch में
जाकर . इस पोस्ट में हम आपको Baroda
m-connect mobile banking को
एटीएम मशीन से कैसे एक्टिवेट करते है बताने वाले है.
यदि
आपके पास bank of baroda atm card है तोह आप बड़ी आसानी से कुछ ही देर में mobile banking के लिए register कर सकते है. इसके आपको बस अपने atm
card और बैंक में रजिस्टर mobile number की
जरुरत है. याद रहे आप उसी number पर
mobile banking सेवा
शुरू कर सकते है जो आपके बैंक में रजिस्टर है. चलिए देखते है atm से mobile banking के
लिए रजिस्टर कैसे करते है.
बैंक ऑफ़ बडौदा एटीएम मशीन से मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करे -
☛ सबसे
पहले आप बैंक ऑफ़ बडौदा के ATM पर
जाकर अपना atm card स्वाइप
करे और PIN डालकर
login करे.
☛ अब
आप सामने दिखकर विकल्पों में से M-connect ( Mobile banking ) वाला option चुने.
☛ अब
अगली स्क्रीन पर आपको तीन options में से सबसे ऊपर वाला option Registration को select करना
है.
☛ अगले
स्टेप में आपको अपना registered mobile
number डालना है जो बैंक में रजिस्टर है.
☛ अब
आपको अपने बैंक अकाउंट टाइप को चुनना है saving या current account
☛ अब
आपके सामने Registration is Successfull ☺ का मेसेज दिखाई देगा यहाँ आपको ये भी जानकारी मिलेगी की आपका MPIN / Password आपके registered mobile number पर भेज दिया जायेगा.
Baroda M-Connect मोबाइल बैंकिंग शुरू कैसे करे –
रजिस्ट्रेशन
पूरा करने के बाद आपको अपने फ़ोन में google playstore
में जाकर BOB
M-connect plus app सर्च कर download करनी
है.playstore के अलावा किसी भी अन्य वेबसाइट या app store से मोबाइल बैंकिंग एप्प download ना करे.
एप्प डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद इसे open करे
और आपके mobile पर
जो MPIN आया था उसे डालकर login करे.
लॉग इन करने के बाद अब
आप तैयार है mobile banking का
इस्तेमाल करने के लिए अब आप इसके माध्यम से किसी को भी पैसे transfer , mobile / dth recharge , balance enquiry , bill
payments जैसे कई सारे काम आसानी और घर बैठे कर सकते
है.
तोह दोस्तों इस तरह आप बैंक ऑफ़ बडौदा की मोबाइल बैंकिंग के लिए खुद से ही रजिस्टर कर सकते है. मोबाइल बैंकिंग से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान या और अधिक जानकारी के लिए आप अपनी बैंक ब्रांच में संपर्क करे.
Read More -
Bank
of Baroda M-Connect
Plus mobile banking service activate through ATM Machine.
Tags:
Bank of Baroda