Amazon Pay UPI में रजिस्टर कैसे करे

Amazon Pay UPI ID कैसे बनाये -

दोस्तों अमेज़न ने भारत में UPI सर्विस भी शुरू कर दी है यदि आपने अभी तक अपनी UPI ID नहीं बनायीं है तोह आप अमेज़न के जरिये भी इसके लिए रजिस्टर कर सकते है. Amazon Pay UPI अन्य UPI apps जैसे Google Pay , PhonePe और BHIM UPI एप्स की तरह ही बिलकुल सुरक्षित और विस्वसनीय है. अमेज़न पे यूपीआई आईडी कैसे बनाये

यदि आप अमेज़न एप्प का उपयोग शॉपिंग के लिए करते है तोह आप amazon pay upi में अपना बैंक अकाउंट लिंक कर सीधे अपने बैंक खाते से पैसा ट्रांसफर कर सकते है और UPI ID के जरिये सीधे अपने बैंक में पैसा प्राप्त भी कर सकते है बिना अपनी बैंकिंग डिटेल शेयर किये.

Amazon Pay UPI के लिए रजिस्टर कैसे करे –

अमेज़न पे यूपीआई में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन में amazon app का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड या अपडेट करे. आप जिस एप्प से शॉपिंग करते है उसी एप्प से आप इसमें रजिस्टर कर सकते है इसके लिए आपको अलग से कोई एप्प नहीं इनस्टॉल करनी.

अमेज़न पे युपीआई में रजिस्टर करने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजो की जरुरत पड़ेगी
  • एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन
  • एटीएम डेबिट कार्ड
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

यदि आपके पास ये तीनो चीजे मौजूद है तोह आप कुछ ही देर में अमेज़न UPI में रजिस्टर कर सकते है.

Amazon UPI ID कैसे बनाये –

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में amazon app ओपन करे और "Amazon Pay" के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आप Payment option पर जाए. और फिर "Manage Bank Account" पर जाकर "add new bank account" पर जाए.
  • अब "Add bank Account Linked to UPI" पर जाए और दी गयी लिस्ट में में अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करे.
  • यदि आप ड्यूल सिम का इस्तेमाल करते है है तोह आपको वो सिम सेलेक्ट करना है जो बैंक में रजिस्टर्ड है.
  • अब आपको "verify your mobile number" पर क्लिक करना है. अब अमेज़न sms भेजकर आपका नंबर वेरीफाई करेगा.
  • मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद "Link bank Account" पर क्लिक करे.
  • अब आपको अपनी डेबिट कार्ड की डिटेल वेरीफाई करनी है इसके लिए आप अपने कार्ड के last 6 डिजिट और एक्सपायरी डेट दालिनी है .
  • इसके बाद "Set your UPI PIN" पर जाकर अपना पिन बना लेना है.
  • बस आपकी Amazon UPI ID बन चुकी है. आपकी आईडी कुछ इस प्रकार होगी (your mobile number @apl) example – 93838xxxx@apl

Amazon Pay UPI के फायदे –

  • अमेज़न युपीआई के इस्तेमाल से आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट से कही भी पेमेंट कर सकते है आपको वॉलेट में पैसे ख़तम होने की चिंता नहीं रहेगी.
  • आप अपनी UPI ID किसी के साथ भी शेयर कर डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में पैसे ले भी सकते है इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट डिटेल याद रखने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी.
  • QR Code के जरिये पेमेंट की सुविधा.
  • amazon upi से पेमेंट करने पर आपको cashback जैसे ऑफर्स भी निलते है.

Amazon pay wallet को इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले उसमे पैसे add करने पड़ते है लेकिन UPI से पेमेंट करने पर आपको पैसा ख़तम होने की चिंता नहीं रहती क्युकी इसमें पैसे डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट से कट हो जाते है. 


तोह दोस्तों ये थी जानकारी अमेज़न पे यूपीआई अकाउंट कैसे बनाये की उम्मीद है ये जानकारी आपके जरुर काम आई होगी. ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद !
और नया पुराने