
Google Pay DTH Recharge : इस पोस्ट में हम जानेंगे की Google Pay UPI app से घर बैठे DTH रिचार्ज कैसे करते है. मित्रो यदि आप भी गूगल पे का इस्तेमाल करते है तोह आप इसके जरिये अपना मोबाइल और DTH भी आसानी से रिचार्ज कर सकते है. Google Pay एक बहुत ही सुरक्षित मोबाइल पेमेंट एप्प है जिसमे पैसो का भुगतान सीधे आपके लिंक बैंक अकाउंट से होता है.
Google Pay app से online DTH recharge
अभी तक आप अपने DTH TV को हर महीने रिटेलर के पास जाकर रिचार्ज करवाते होंगे लेकिन जब आप ये काम घर बैठे ही कर सकते है तोह दुकानों के चक्कर क्यूँ काटना. स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट के यूग में डिजिटल पेमेंट सर्विस का उपयोग करे. google pay पर अकाउंट कैसे बनाये उसके लिए आप हमारी ये पोस्ट पढ़ सकते है - Google pay पर अकाउंट कैसे बनाते है ?
तोह दोस्तों ये थी जानकारी गूगल पे के माध्यम से DTH recharge कैसे करे की. गूगल पे द्वारा ऑनलाइन रिचार्ज करने पर आपको कई सारे ऑफर्स और कैशबैक भी मिलता है. यहाँ से आप airtel digital tv, tata sky, dish tv, videocon d2h कंपनी के कनेक्शन रिचार्ज कर सकते है.
Google Pay app से DTH Recharge कैसे करते है
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मौजूद Google Pay एप्प को ओपन करे यहाँ आपको "New Payment" का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे.
- अगले स्टेप में "Bill payments" पर क्लिक करे या डायरेक्ट सर्च बॉक्स में DTH type कर सर्च भी कर सकते है.
- बिल पेमेंट्स में आपको बहुत सारे आप्शन नजर आयेंगे यहाँ आप DTH TV आप्शन को सेलेक्ट करे.
- अब अगले पेज पेज पर आपको अपना DTH operator दिए गए ऑप्शन्स में से सेलेक्ट करना है. जैसे – airtel digital tv
- कंपनी सेल्क्ट करने के बाद "Get Started" पर क्लिक करे.
- अगले स्टेप में आपको अपनी DTH Customer ID number टाइप करना है, और account name डालना है और next पर क्लिक कर "Link Account" पर क्लिक करना है.
- अब बारी आती है पेमेंट की इसके लिए आप "Make Payment" पर क्लिक करे और जितने का रिचार्ज करना चाहते है वो अमाउंट टाइप करे.
- इसके बाद "Proceed to pay" पर क्लिक करे और अपना "6 digit UPI PIN" डालकर कन्फर्म करे.बस अब आपका DTH account recharge हो जायेगा.
तोह दोस्तों ये थी जानकारी गूगल पे के माध्यम से DTH recharge कैसे करे की. गूगल पे द्वारा ऑनलाइन रिचार्ज करने पर आपको कई सारे ऑफर्स और कैशबैक भी मिलता है. यहाँ से आप airtel digital tv, tata sky, dish tv, videocon d2h कंपनी के कनेक्शन रिचार्ज कर सकते है.
Tags:
UPI