Baroda UP Gramin Bank ATM Green PIN Generate : इस पोस्ट में आप जानेंगे की बडौदा यू.पी. ग्रामीण बैंक के एटीएम कार्ड का ग्रीन पिन कैसे बनाते है. दोस्तों जैसा की आपको मालुम है वर्तमान में अब जो भी एटीएम कार्ड जारी किये जाते है उनके साथ आपको अलग से कोई पिन नहीं दिया जाता जबकि पहले जब आपको एटीएम कार्ड दिया जाता था तोह उसके साथ एक कार्ड एक्टिवेशन पिन भी मिलता था. जिसकी सहायता से आप अपना कार्ड चालू कर नया पिन बना सकते थे.बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक नया एटीएम चालू कैसे करे
Baroda UP Gramin Bank ATM PIN kaise banaye
बडौदा यू.पी. ग्रामीण बैंक के एटीएम कार्ड को अब एक्टिवेट करने के लिए आपको green pin बनाना पड़ता है. ये green pin आप किसी भी बैंक ऑफ़ बडौदा के एटीएम पर जाकर बना सकते है. इसके लिए बस आपको अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ेगी क्यूंकि इस पर एक OTP भेजा जाता है जिसकी सहायता से आप नया पिन बना पाएंगे.also read : baroda up bank atm card apply kaise kare
बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये
बडौदा ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड का ग्रीन पिन के जरिये एक्टिवेट करने के लिए आप अपना एटीएम कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाला फ़ोन लेकर किसी भी बैंक ऑफ़ बडौदा या बडौदा ग्रामीण बैंक के एटीएम पर जाए. नया एटीएम कार्ड activate करना हो या फिर पिन बदलना हो दोनों का तरीका एक जैसा ही है.बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड एक्टिवेट कैसे करे
- सबसे पहले आप बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड को मशीन डाले और अपनी भाषा चुने.
- अगली स्क्रीन पर "Set/Generate PIN" का आप्शन नजर आएगा इसे सेलेक्ट करे.
- अब आपसे अकाउंट नंबर माँगा जायेगा यहाँ अपना अकाउंट नंबर enter करे.
- एक बार फिर re-verify के लिए अकाउंट नंबर डाले.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का OTP आएगा इसे ही green pin कहते है.
- अब ये OTP आपको स्क्रीन पर enter करना है.
- इसके बाद आपको 4 डिजिट का नया पिन बनाना है जिसे आपको याद भी रखना है.
- एक बार फिर यही पिन re-enter करे.
- अब आपको स्क्रीन पर Successfully PIN changed का मेसेज नजर आएगा.
अब आपका बडौदा यू.पी. ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड का pin generate हो चूका है और आपका कार्ड एक्टिव हो गया है अब आप अपना 4 डिजिट पिन का इस्तेमाल कर पैसा निकाल सकते है. online sites पर पेमेंट्स भी कर सकते है.
तोह दोस्तों ये थी जानकारी बडौदा ग्रामीण बैंक के एटीएम कार्ड का ग्रीन पिन कैसे generate करे की इस तरीके का इस्तेमाल कर आप जितनी बार चाहे अपना पिन change कर सकते है.