EMV Chip Debit Card क्या है और इसके क्या फायदे है

emv chip card kya hai

EMV Chip Debit Card : आजकल लगभग सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को निर्देश जरी किया है की वो अपना पुराना magnetic strip वाले ATM card को नए EMV Chip Debit Card से बदल ले. लेकिन क्या आपको पता है बैंकों ने ये निर्देश क्यों जारी किया और ये EMV Chip Debit Card क्या होता है आज इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले है की EMV Chip Debit Card क्या होता है और ये पुराने magnetic strip वाले card से कैसे ज्यादा सुरक्षित है.

EMV Chip Debit Card क्या है और  इसके क्या फायदे है

अगर आपने कई साल पहले ATM card बनवाया होगा तोह आपको magnetic strip वाला कार्ड मिला होगा. इस card में आपकी सारी जानकारी card के पीछे लगी एक काली पट्टी में छुपी होती है इस पट्टी को ही magnetic strip कहते है. 

also read : rupay card kya hai




पिछले कुछ समय से bank fraud की समस्या काफी बढ़ गयी है ATM cloning के जरिये चोर आपके बैंक से आपकी मेहनत की कमाई हड़प लेते है. ये लोग ATM machine में skimmer device लगाकर आपके card की जानकारी चोरी करते है और फिर duplicate card तैयार कर रकम निकाल लेते है. पुराने magnetic strip वाले card से जानकारी चुराना काफी आसान है क्यों की ये card आसानी से हैक हो जाते है.

EMV Chip Debit Card क्या होता है





EMV Chip Debit Card नए ज़माने का और नयी टेक्नोलॉजी पर आधारित card है इसमें आपकी सारी जानकारी एक chip में store होती है. EMV शब्द [Europay, Mastercard & Visa] से मिलकर बना है. इस card में आपकी सारी जानकारी बिलकुल सुरक्षित रहती है. इसे card का उपयोग आप किसी भी ATM machine या POS machine पर कर सकते है. अगर आप नया ATM card बनवाने जायोगे तोह बैंक आपको यही card देगा. 

also read : debit card kya hota hai

यदि आप अभी तक पुराना card इस्तेमाल कर रहे है तोह जल्द ही इसे EMV Chip Debit Card से बदल ले कुछ बैंको ने तोह card बदलने की आखरी तारीख भी निर्धारित कर दी है. चिप वाले एटीएम को हैक करना काफी मुस्किल है इससे आपके पैसे की सुरक्षा बढ़ जाती है.

वर्तमान में magnetic strip card पूरी तरह से block कर दिए गए है अब ये कार्ड किसी भी एटीएम पर काम नहीं करेगा इसलिए आप भी जल्द से जल्द अपने बैंक में जाकर नए EMV chip card के लिए अप्लाई करे.
और नया पुराने