Indian Overseas Bank m-Passbook मोबाइल में कैसे देखे

indian overseas bank m-passbook active in mobile


Indian Overseas Bank m-Passbook app: इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की इंडियन ओवरसीज बैंक की पासबुक मोबाइल में कैसे देखे. IOB m-passbook को डाउनलोड और उसमें रजिस्टर कैसे करे.

IOB mPassbook app | Indian Overseas Bank Mobile Passbook

Indian Overseas Bank ने अपने customers की सुविधा के लिए ऑनलाइन पासबुक देखने की सुविधा दे रखी है जिसे mPassbook कहते है. IOB m-passbook एक मोबाइल एप्प है जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड और एक्टिव कर कभी भी कही भी online अपना bank account statement चेक कर सकते है. मोबाइल पासबुक को active करने से आपको बार- बार पासबुक update के लिए बैंक ब्रांच में नहीं जाना पड़ेगा.

Indian Overseas Bank Mobile Passbook App जानकारी

वो सभी customers जिनका इंडियन ओवरसीज बैंक में valid operative account है मोबाइल पासबुक सर्विस के लिए register कर सकते है. इस सर्विस को active करने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड करना होगा. IOB m-passbook सर्विस बिलकुल फ्री है इसके लिए आपसे कोई charge नहीं लिया जाता.

IOB mPassbook App Download

IOB m-Passbook service को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी मोबाइल एप्प अपने phone में download और install करनी है. ये एप्प android और iphone दोनों के लिए उपलब्ध है इसे आप google play store या apple app store में जाकर डाउनलोड कर सकते है.

Indian Overseas Bank M-Passbook को एक्टिव कैसे करे 

  1. IOB mPassbook को एक्टिव करने के लिए एप्प को ओपन करे
  2. अपना Account Number और Mobile Number इंटर करे
  3. इसके बाद सिस्टम आपका मोबाइल नंबर Verify करेगा की वो रजिस्टर्ड है या नहीं
  4. अब आपके Registered Mobile Number पर एक O.T.P. भेजा जायेगा जिसे आपको वेरीफाई करना है.
  5. O.T.P. Verify करने के बाद आपको अपना 6 digit Password सेट करना है.
  6. आपने registration पूरा कर लिया है अब आप तैयार है m-passbook अपने मोबाइल में देखने के लिए.

Features of Indian Overseas Bank m-Passbook 

  • आपके mobile में virtual passbook कभी भी देखे
  • हर समय उपलब्ध ( 24*7*365 )
  • तारीख या amount के अनुसार transaction history देखे.
  • Real time account statement देखने की सुविधा
  • हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध
  • अपने मित्रो को रेफ़र करने करने का आप्शन

ये थी जानकारी Indian Overseas Bank में ऑनलाइन m-passbook मोबाइल फ़ोन में कैसे एक्टिव करे और देखे. अगर आपने अभी तक इस सर्विस का का लाभ नहीं लिया है तोह इसे जरुर एक्टिव करले. इस सर्विस के लिए आपको सिर्फ अपना mobile number registered करना है. यदि आप mobile banking या net banking का इस्तेमाल नहीं करते है तोह IOB m-passbook आपके लिए बड़े काम की सर्विस है.

इन्हें भी देखे -

Indian Overseas Bank (IOB) m-Passbook
और नया पुराने