UCO Bank Cheque Book Apply कैसे करे

uco bank cheque book apply kaise kare


UCO Bank Cheque Book Apply : दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की यूको बैंक की नयी चेक बुक के लिए आवेदन कैसे करे. यदि आपका बैंक अकाउंट भी यूको बैंक में है और आप भी अपने अकाउंट के लिए नयी चेक बुक जारी करवाना चाहते है तोह इस पोस्ट को पढ़े.

UCO Bank के सभी कस्टमर्स cheque book के लिए आवेदन कर सकते है. चेक बुक कैशलेस पेमेंट का सबसे पुराना तरीका है बिज़नस करने वालो को तोह चेक बुक की काफी जरुरत पड़ती है.

UCO Bank Cheque Book Apply कैसे करे


1. बैंक ब्रांच से UCO Bank Cheque Book Apply कैसे करे

यूको बैंक चेक बुक आवेदन का सबसे आसान और सरल तरीका है की आप अपनी बैंक ब्रांच में जाकर भी अप्लाई कर सकते है. आपको अपनी पासबुक और कोई पहचान पत्र लेकर अपनी ब्रांच में जाना है.
ब्रांच में आपको बैंक कर्मचारी से जाकर नयी चेक बुक आवेदन के लिए पूछना है. बैंक वाले आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में बता देंगे इसमें आपको एक application लिखकर देनी होती है या फिर डायरेक्ट भी request कर देते है. apply करने के कुछ दिन बाद आपकी नयी चेक बुक आ जाती है.

2. ऑनलाइन नेट बैंकिंग से यूको बैंक चेक बुक अप्लाई करे

यदि आप यूको बैंक की internet banking का इस्तेमाल करते है तोह आप ऑनलाइन घर बैठे ही नयी चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है. नेट बैंकिंग से request  भेजने के लिए आप निम्न steps को फॉलो करे.
  • सबसे पहले आपको UCO bank net banking वेबसाइट पर विजिट कर आपको login करना है.
  • लॉग इन करने के बाद "Requests" के आप्शन पर जाना है.
  • इसके बाद "Check Book Request" के आप्शन को सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद आपको अपना bank account number चुनना है.
  • अगले स्टेप में अपना पता कन्फर्म करना है.
  • इसके बाद आपको Cheque Leaves का नंबर डालना है और अपना delivery कैसे लेनी है वो सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद password डालकर सबमिट कर देना है.
आपकी request send हो चुकी है कुछ दिन बाद आपके बताये delivery address पर cheque book आ जाएगी.

ये पढ़े : UCO Bank ATM Card Online Apply Kaise kare 

तोह दोस्तों इस तरह आप UCO Bank में नयी cheque book के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है. उम्मीद है ये जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी.
और नया पुराने