UCO Bank में net banking कैसे एक्टिवेट करे

uco bank net banking activate


UCO Bank Net Banking ke liye register kaise kare

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की UCO bank में net banking कैसे एक्टिवेट करे. जैसे की आप जानते है UCO bank भारत में मौजूद एक प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसकी देश भर में हजारो शाखाये है. UCO bank अपने सभी कस्टमर्स को net banking की सुविधा देता है जिससे आप घर बैठे ही बहुत सारे बैंकिंग काम जैसे – fund transfer , online tax payment . online shopping और भी बहुत सारे काम कर सकते है. अगर आपका बैंक अकाउंट भी uco bank में तोह आप भी ऑनलाइन या ऑफलाइन बैंक ब्रांच में जाकर नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है.

also read : uco bank mobile banking activate kaise kare

UCO Bank net banking activate kaise kare

UCO Bank net banking service इस्तेमाल करने के लिए आपके पहले इसके लिए रजिस्टर करना होगा. यूको इन्टरनेट बैंकिंग आप दो तरह से नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है . 1. Offline 2. Online

◆ ऑफलाइन तरीका

इस तरह से आपको नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू करने के लिए अपने बैंक की ब्रांच में जाना पड़ेगा और वह से नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने का फॉर्म भरकर जमा करना होगा बैंक आपकी एप्लीकेशन को प्रोसेस कर एक हफ्ते के अन्दर आपको net banking login id and password उपलब्ध करवा देगा. जिसकी मदद से आप यूको बैंक इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर पाएंगे.

also read : uco bank atm card apply kaise kare

◆ ऑनलाइन तरीका

अगर आपके पास यूको बैंक एटीएम / डेबिट कार्ड है और मोबाइल नंबर बैंक में registered है तोह आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं आप घर बैठे ही net banking एक्टिवेट कर सकते है. ऑनलाइन यूको नेट बैंकिंग एक्टिवेट करते समय अपना डेबिट कार्ड और मोबाइल अपने पास रखे और निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे.
ऑनलाइन net banking चालू करने के लिए 
  • सबसे पहले आप UCO बैंक की वेबसाइट www.ucoebanking.com पर जाकर "Register"  बटन पर क्लिक करे.
  • अगले step में अपना बैंक अकाउंट नंबर डालकर terms and conditions को accept कर "submit" करे.
  • अब आपके मोबाइल पर जो OTP आया है उसे डालकर confirm करे.
  • इसके बाद आपको अपने debit card की details भरनी है जैसे - debit card number , expiry date और pin number डालना है.
  • अगले step में आपको अपना login id और transaction password सेट करना है.
  • अब आपका registration complete हो चूका है आप अपनी User ID नोट कर ले आपका अकाउंट 24 घंटे में activate हो जायेगा.
  • यूको बैंक नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय आप सिक्योर ब्राउज़र जैसे - (chrome , firefox) का इस्तेमाल करे. अपनी नेट बैंकिंग डिटेल्स यूजर आईडी और पासवर्ड कंप्यूटर या मोबाइल में सेव ना करे और नहीं इसे किसी के साथ शेयर करे.

also read : uco bank cheque book apply kaise kare

इस तरह आप घर बैठे ही ऑनलाइन यूको बैंक इन्टरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते है. UCO bank net banking से सम्बन्धी ज्यादा जानकारी के लिए आप बैंक की वेबसाइट पर जा सकते है या फिर अपनी बैंक ब्रांच में संपर्क करे.


How to activate net banking in uco bank full information in hindi.online uco bank net banking activate. uco bank me net banking kaise activate kare.
और नया पुराने