यूको बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर कैसे करे | UCO m-banking plus

uco bank mobile banking registration activate

UCO Bank Mobile Banking Registration : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की UCO bank की mobile banking service के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करे. यूको बैंक की मोबाइल बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट कर आप अपने बहुत सारे बैंकिंग के काम मोबाइल से ही निपटा सकते है.

UCO Bank Mobile Banking Registration | यूको बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर कैसे करे

यदि आपके पास UCO debit card है तोह आप ऑनलाइन ही मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते है या फिर यदि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तोह आप ऑफलाइन ब्रांच में जाकर भी इसके लिए आवेदन कर सकते है. मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर करने से पहले ये सुनिश्चित करे की आपका सही और एक्टिव मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना जरुरी है. आप उसी फ़ोन में इस सर्विस का उपयोग कर पाएँगे जिस फ़ोन में बैंक में रजिस्टर नंबर का सिम एक्टिवेट होगा.

also read : uco bank mobile passbook


UCO mBanking plus app डाउनलोड करे

यूको बैंक मोबाइल बैंकिंग एप्प UCO mBanking plus android और iphone दोनों के लिए मौजूद है. आप google play store या apple store पर जाकर सर्च कर इस एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है. UCO mBanking plus एप्प में रजिस्टर करने से पहले आप अपने फ़ोन में डिफ़ॉल्ट सिम सेटिंग में बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सेट करले क्यूंकि आप इस एप्प का यूज़ उसी नंबर पर कर पाएंगे जोकि बैंक में पहले से रजिस्टर है.

UCO Bank Mobile Banking के लिए रजिस्टर कैसे करे

  • सबसे पहले आपको google play store से UCO mbanking plus app डाउनलोड करना है.
  • एप्प इनस्टॉल करने के बाद इसे open करे और Allow पर क्लिक करे
  • अगले स्टेप में स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को पढ़कर terms & Conditions को accept कर "Register" पर क्लिक करे
  • अगले स्टेप में आपको स्क्रीन पर कुछ निर्देश दिए जायेंगे जिसमे लिखा होगा की आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक pre composed sms send करना है एप्प आपको SMS inbox की तरफ redirect कर देगा बस आपको ये मेसेज सेंड कर देना है.
  • आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जोकि auto verified हो जाता है. इस स्टेप को पूरा करने के लिए "CLICK HERE TO PROCEED" पर क्लिक करे.
  • OTP ऑटो वेरीफाई ना हो तोह आप मैन्युअली टाइप कर proceed पर क्लिक करे.
  • अगले स्क्रीन पर आपको अपना 14 digit account number डालना है और बैंक में किये गए "Last 5 transaction" में से कोई amount डालना है और OK कर देना है.
  • अब स्क्रीन पर आपको अपना नाम और customer id नजर आएगी proceed पर क्लिक करे
  • अब अगले स्टेप में आपसे debit card की डिटेल्स डालने को कहा जायेगा इसमें आपको डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और पिन नंबर डालकर proceed करना है.

इसके बाद आपको "M-PIN" और "T-PIN" सेट करना है.पिन सेट करने के बाद आपको "your registration is complete" का मेसेज दिखाई पड़ेगा जिसका मतलब है आपने सफलतापूर्वक UCO mobile banking के लिए रजिस्टर कर लिया है.

also read : uco bank cheque book apply kaise kare


UCO mobile banking का उपयोग कौन कर सकता है ?

वो सभी कस्टमर जिनका यूको बैंक में एक्टिव savings या current account है मोबाइल बैंकिंग सर्विस के लिए eligible है.

Features of UCO mobile banking app

  • Balance inquiry & mini account statement
  • Fund Transfer through IMPS, NEFT & RTGS
  • Mobile recharge & bill payments
  • Ticket booking
  • RD / FD account opening
  • Stop Cheque
  • Debit card hotlisting etc

ये थी जानकारी UCO Bank Mobile Banking के लिए रजिस्टर कैसे करे. आप कुछ ही देर आसान से स्टेप्स को फॉलो कर मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कर इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते है.

also read : uco bank atm card apply kaise kare
और नया पुराने