भारत के सबसे पॉपुलर मोबाइल वॉलेट एप्प्स की जानकारी हिंदी में
Cashless payment के बढ़ते चलन के कारण भारत में बहुत सारे mobile wallet या e-wallet लांच हो चुके है इनमे कुछ UPI पर काम करते है मतलब इन्हें आप अपने bank account से लिंक कर सकते है इसमें आपको पैसा खत्म होने की चिंता नहीं और दुसरे जिनमे आपको पहले पैसे लोड करने होते है ऐसे mobile wallet में आप debit card , credit card या internet banking के जरिये पैसे add कर सकते है. mobile wallet का इस्तेमाल करने से आपको cash लेकर नहीं चलना पड़ता आप online shopping और offline लोकल दूकान पर भी payment कर सकते है.वैसे तोह इंडिया में बहुत सारे e-wallet आ गए है हम इस पोस्ट में कुछ बहुत ही popular mobile wallet और UPI app के बारे में बताने वाले है जिनका उपयोग शायद आप भी करते हो अगर नहीं तोह आप इनका उपयोग करना शुरू कर दीजिये क्यूंकि इससे आपको बहुत सारे फायदे मिलते है. चलिए देखते है.
Most popular wallet apps of India
1. PhonePe
PhonePe के यूजर्स भी भारत में बड़ी संख्या में है. इसे 2016 में launch किया गया था. ये भी UPI पर आधारित एप्प है मतलब उसे आप अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते है. इस एप्प की मदद से आप bill payments , money transfer , ticket booking जैसे बहुत से काम कर सकते है. ये एप्प flipkart की subsidiary है. फ़ोन पे अपने यूजर्स को बहुत सारे ऑफर्स और कैशबैक भी देता है.2. Google Pay
Google Pay भारत में बहुत लोकप्रिय UPI पर आधारित e walllet app है. google pay को आप अपने bank account से लिंक कर सीधे बैंक से payment कर सकते है. google की सर्विस होने के कारण ये सबसे secure app है. इस एप्प से आप mobile recharge , ticket booking , fund transfer जैसे बहुत से काम कर सकते है. इस एप्प का user interface भी बहुत बढ़िया है. google pay app से payment करने पर आपको cashbacks जैसे offer भी मिलते है. यूपीआई एप्प होने के कारन इसमें आपको KYC verification की भी जरुरत नहीं पड़ती.3. Amazon Pay
Amazon ने 2017 में Amazon Pay wallet लांच किया था. अमेज़न वॉलेट का उपयोग आप इसकी वेबसाइट और एप्प दोनों से कर सकते है. ये UPI को भी सपोर्ट करता है. amazon pay से आप recharge , gas booking , train -bus ticket book के साथ बहुत कुछ कर सकते है. amazon pay से payment करने पर आपको ढेर सारे offers और cashbacks मिलता है.4. Airtel Money
Airtel Money wallet को एयरटेल कंपनी ने लांच किया है. यदि आप एयरटेल यूजर है तोह इसकी airtel thanks app डाउनलोड कर सकते है. आप इसे airtel payments bank में अपग्रेड कर savings bank account में मिलने वाले फायदे उठा सकते है. एयरटेल मनी से आप mobile - DTH recharge , bill payments और fund transfer जैसे काम कर सकते है.5. Jio Money
जिओ मनी रिलायंस जिओ की सर्विस है. आज के समय देश में जिओ यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा है. jio money wallet से अपना नंबर रिचार्ज करने पर आपको cashback जैसे ऑफर मिलते है.6. PayZapp
PayZapp HDFC bank द्वारा लांच किया गया mobile wallet app है. इस एप्प की मदद से UPI transactions , mobile recharge और भी बहुत से काम कर सकते है इस एप्प से पेमेंट करने पर भी आपको कई ऑफर्स और डिस्काउंट मिल जाते हैतोह दोस्तों ये थी जानकारी भारत के सबसे ज्यादा popular mobile wallet apps के बारे में उम्मीद है ये जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी. ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद !
Tags:
BANKING