Bank of Baroda Assure Visa Platinum Credit Card : बैंक ऑफ़ बडौदा आपको कई तरह के क्रेडिट कार्ड्स ऑफर करता है जिनको अप्लाई करने के लिए अलग – अलग eligibilty होती है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर आवेदन कर सकते है. Credit card के जरिये आप कही भी cashless payment कर सकते इसमें आपको पैसे उधार दिए जाते है जिसका भुगतान आपको बाद में बैंक को करना होता है.
Bank of Baroda Visa Platinum Credit Card Without Income Proof
दोस्तों यदि आप भी बैंक ऑफ़ बडौदा का क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है लेकिन आपके पास कोई भी वैलिड इनकम प्रूफ नहीं है तोह आपको परेशान होने की जरुरत नहीं आप बिना income proof के भी बैंक ऑफ़ बडौदा क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. इसके लिए आपको बैंक में fixed deposit account open करना होगा.
Bank of Baroda Assure Visa Platinum Credit Card आपको बिना income proof सिर्फ FD कराने पर ही मिल सकता है. इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप कही पर भी पेमेंट के लिए कर सकते है. बैंक ऑफ़ बडौदा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भारत के साथ - साथ विदेशो में भी किया जा सकते है.
Bank of Baroda Assure Visa Platinum Credit Card आपको बिना income proof सिर्फ FD कराने पर ही मिल सकता है. इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप कही पर भी पेमेंट के लिए कर सकते है. बैंक ऑफ़ बडौदा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भारत के साथ - साथ विदेशो में भी किया जा सकते है.
also read : bob atm card online apply कैसे करे
Bank of Baroda Assure Visa Platinum Credit Card Benefits and Features
- Guaranteed issuance : ये क्रेडिट कार्ड आपको बैंक में एक फिक्स अमाउंट की FD कराने पर बिना income proof मिल जाता है
- Cash withdrawal : इमरजेंसी में आप अपनी क्रेडिट लिमिट का 100 % cash withdrawal कर सकते है
- Add on cards : तीन लाइफटाइम फ्री ऐड ऑन कार्ड्स की सुविधा मिलती है 18 वर्ष से अधिक के रिश्तेदार पर
- Free personal insurance : इसमें आपको फ्री पर्सनल एक्सीडेंटल इन्सुरेंस डेथ कवर भी दिया जाता है
- Interest Free Credit : खरीद की तारीख से 50 दिन की interest free क्रेडिट की सुविधा मिलती है
- इस कार्ड से खरीदारी करने पर आपको कई सारे ऑफर्स और rewards point प्राप्त होते है इन रिवार्ड्स पॉइंट्स को आप कैशबैक या अन्य तरीको से रेडीम कर सकते है.
- EMI से पेमेंट का आप्शन
- Zero fuel surcharge
- Credit limit : इस कार्ड पर आपको फिक्स्ड डिपाजिट रकम की 80 फीसदी तक क्रेडिट लिमिट मिल जाती है.
also read : bob cheque book online apply कैसे करे
Bank of Baroda Assure Visa Platinum Credit Card Fees
- Joining Fee - Nil
- First Year - 500 ( कार्ड जारी होने के 60 दिन के अन्दर 6000 खर्च करने पर fee reverse हो जाती है )
- Annual - 500 ( एक वर्ष के भीतर 35000 रूपए खर्च करने पर fee waiver की सुविधा )
Bank of Baroda Assure Credit Card के लिए eligibility
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आपको कम से कम 25 हज़ार रूपए की fixed deposit करनी होगी
Bank of Baroda Credit Card के लिए जरुरी documents
- Proof of Identity :Aadhaar card, PAN Card, Driving Licence etc.
- Proof of Address : Aadhaar Card, Driving Licence , Electricity or Water Bill
- Bank Passbook
- 2 Color Passport Size Photo
तोह दोस्तों यदि आपको भी बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड चाहिए तोह आप बैंक ऑफ़ बडौदा में फिक्स्ड डिपाजिट कर assure credit card के लिए अप्लाई कर सकते है. बैंक ओफा बडौदा के क्रेडिट कार्ड्स से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप अपनी ब्रांच में संपर्क करे.
Tags:
Bank of Baroda