Best Free Cloud Storage Providers in Hindi

free cloud storage providers

free cloud storage providers : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम free cloud storage देने वाली ऑनलाइन साइट्स के बारे में बताने वाले है. ऑफलाइन स्टोरेज के लिए आप अपनी डिवाइस की internal storage या external storage devices जैसे - micro sd card या pen drive वगैरह का इस्तेमाल करते है. फिजिकल डिवाइस में store data आप अपनी देवीचे में कभी भी देख सकते है लेकिन अगर आपका storage device फुल हो जाये या डिवाइस corrupt हो जाये तोह आपका बहुमूल्य डाटा डिलीट भी हो सकता है. 

इन्टरनेट का यूज़ कर कर आपका अपना जरुरी डाटा online भी स्टोर कर सकते है. बहुत साड़ी साइट्स आपको free में cloud storage provide करते है. अगर आपको free limit से ज्यादा स्टोरेज चाहिए तोह आप इनका paid plan भी ले सकते है. चलिए जानते है उन साइट्स के बारे में.

Best Free Cloud Storage Providers in Hindi

1. Google Drive

Google drive आज के समय में सबसे ज्यादा पोपुलर क्लाउड स्टोरेज सर्विस है इसे गूगल द्वारा 2012 में लांच किया गया था. Google drive पर आपको 15 GB का free space मिल जाता है यदि आप इस लिमिट को बढ़ाना चाहते है तोह आप paid plan खरीद सकते है वैसे एक आम यूजर के लिए 15 GB स्पेस काफी होता है.

Google cloud storage पर आप अपने डॉक्यूमेंट , फोटो , विडियो फाइल्स स्टोर कर सकते है और जब आपको इनकी जरुरत हो कभी भी आसानी से एक्सेस कर सकते है. Google drive का उपयोग आप इसकी वेबसाइट या मोबाइल एप्प के माध्यम से भी कर सकते है. अपलोड किये गए फाइल्स को आप दुसरे के साथ शेयर भी कर सकते है.

2. Microsoft One Drive

One Drive cloud storage सर्विस को अमेरिकन कंपनी microsoft द्वारा लांच किया गया था इसकी शुरुआत 2007 में की गयी थी. microsoft one drive cloud storage में भी आप अपनी सभी प्रकार फाइल्स को ऑनलाइन स्टोर कर सकते है.

Microsoft one drive में आपको 2 GB तक free storage space मिलता है इसे आप upgrade भी कर सकते है इसके लिए आपको पैसे देने होंगे. माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड स्टोरेज पर आपका डाटा बिलकुल सुरक्षित रहता है यदि आप आउटलुक मेल सर्विस का इस्तेमाल करते है मतलब आपका माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट है तोह आप इस सर्विस का उपयोग कर सकते है नहीं है तोह नया अकाउंट create कर यूज़ कर सकते है.

3. Dropbox

आपको एक और सबसे बढ़िया cloud storage service के बारे में बताते है जिसका नाम है dropbox ये भी एक अमेरिकन कंपनी की सरिस है. dropbox पर आपको 2 GB free cloud storage मिलता है. यहाँ आप सभी प्रकार की फाइल्स डाक्यूमेंट्स वगैरह शेयर कर सकते है. यहाँ उपलोड किये गए फाइल्स को आप डाउनलोड लिंक के जरिये किसी के साथ भी शेयर कर सकते है.

4. Mega Cloud Storage

Mega क्लाउड स्टोरेज पर आपको 20 GB तक free storage space मिलेगा. मेगा न्यूज़ीलैण्ड की कंपनी है. यहाँ आप अपनी फाइल और फोल्डर आसानी से ऑनलाइन स्टोर कर सकते है. मेगा को 2013 में लांच किया गया था पहले इसमें आपको पचास जीबी तक मुफ्त स्पेस मिलता था जिसे बाद में घटाकर पंद्रह जीबी कर दिया गया.

5. Internxt Drive

Internxt भी एक बढ़िया और सिक्योर free cloud storage साईट है. इसमें आपको 10 GB free storage मिलता है. यहाँ आप फोटो , विडियो , ऑडियो और डाक्यूमेंट्स फाइल्स अपलोड कर सकते है. ज्यादा स्पेस के लिए इनका पेड प्लान चुन सकते है. internxt की मोबाइल एप्प भी डाउनलोड कर सकते है.

6. Sync

Sync पर आपको 5 GB का free स्टोरेज मिल जाता है. sync पर आप अपनी फाइल्स और फोल्डर्स को अपलोड शेयर कर सकते है. अगर आपको ज्यादा स्पेस चाहिए तो paid प्लान खरीद सकते है जिसकी लिमिट 2 TB तक होती है इनके प्लान की शुरुआत 8 $ से शुरू होती है. sync के पेड प्लान्स के दाम बाकी की तुलना में काफी कम है और गूगल ड्राइव या dropbox जितना सुरक्षित भी है.

7. Icedrive

Icedrive पर आपको 10 GB का free cloud storage स्पेस मिलता है यहाँ आपको सभी प्रकार की फाइल्स को अपलोड कर स्टोर कर सकते है इसमें 150 GB तक स्पेस लिमिट है जरुरत होने फ्री लिमिट से ऊपर अपग्रेड कर सकते है. icedrive की पालिसी के अनुसार यहाँ स्टोर आपका प्राइवेट डाटा बिलकुल सुरक्षित और सिक्योर रहता है जरुरत होनेपर आप इसे किसी भी समय डाउनलोड कर सकते है.

8. pCloud

pcloud में आपको 10 GB तक का free storage मिल जाता है. आप इसकी मोबाइल या डेस्कटॉप एप्प भी डाउनलोड कर सकते है. ज्यादा स्पेस के लिए आप इनका monthly या yearly plan खरीद सकते है. यहं आपको प्रीमियम प्लान जिसकी लिमिट 500 GB तक है और दूसरा प्रीमियम प्लस प्लान जिसकी लिमिट 2 TB की है के दो आप्शन मिल जाते है.

List of Free Cloud Storage Providers

  • Google Drive 15 GB free space
  • Microsoft OneDrive 2 GB free space
  • Dropbox 2 GB free space
  • Internxt Drive 10 GB free space
  • Sync 5 GB free space
  • Mega 20 GB free space
  • pCloud 10 GB free space
  • Icedrive 10 GB free space

निष्कर्ष :

आज की इन्टरनेट के जमाने में क्लाउड स्टोरेज बड़े काम की चीज है यहाँ आप अपने डाक्यूमेंट्स को स्टोर कर कही से भी access कर सकते है आपको हर जगह फिजिकल डाक्यूमेंट्स या पेन ड्राइव साथ लेकर चलने की जरुरत नहीं उम्मीद है free cloud storage के ऊपर लिखी गयी गयी ये पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी.


और नया पुराने