Micro SD Card : मेमोरी कार्ड कौन सा ख़रीदे


Micro SD Card : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको micro sd card के बारे में जानकारी देने वाले है. memory card आपके फ़ोन की storage capacity बढ़ाने में काम आता है छोटा से कार्ड आपका बहुत सारा data store हो जाता है. Sd card खरीदते समय आपको कुछ बातो पर ध्यान देना बेहद जरुरी होता है इसी के बारे में आप यहाँ जानेंगे.

Micro SD (memory) Card की जानकारी  कौन सा ख़रीदे 

दोस्तों smart phone के ज़माने में memory card क्या होता ये बात आपको बताने की जरुरत नहीं. अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन है तोह आप memory card का इस्तेमाल जरुर करते होंगे. Memory SD Card को हम अपने mobile में external storage device के तौर पर प्रयोग करते है क्युकी फ़ोन की internal memory काफी कम होती है इसलिए Micro SD card का प्रयोग कर हम अपने फ़ोन की मेमोरी कई गुना तक बढ़ा सकते है


Micro SD Card क्या होता है ?

SD Card का पूरा नाम Secure Digital Card होता है. इस कार्ड में आप कई प्रकार का डाटा जैसे की - audio, video, photos, document files वगैरह store कर सकते है. साथ ही इसे विभिन्न devices के साथ कनेक्ट कर डाटा को आसानी से शेयर भी कर सकते है.

मेमोरी कार्ड कई प्रकार के होते है लेकिन इसकी पूरी जानकारी ना होने के कारण हम अकसर कंफ्यूज रहते है की कौन सा Micro SD card आपके लिए सही रहेगा. मेमोरी कार्ड अलग –अलग size , capacity , class और speed के होते है. इनके price में भी काफी अंतर होता है. हम आपको इस पोस्ट में मेमोरी कार्ड के बारे में ऐसी ही कुछ अहम् जानकारी देने वाले है जिससे आपको अपने लिए सही कार्ड चुनने में सहायता होगी.

Capacity और Size Memory card तीन प्रकार के होते है Full , Mini और Micro SD कार्ड. smart phone में प्रयोग होने वाले कार्ड को micro sd card कहते है. कैपेसिटी की बात करे तोह इनकी storage क्षमता 1 GB से लेकर 2 TB तक होती है.

Micro SD card capacity के आधार पर तीन प्रकार के होते है, 2 GB तक के कार्ड को SD कार्ड कहते है. 4 GB से लेकर 32 GB तक के SDHC कार्ड होते है . और इससे ऊपर की capacity वाले SDXC कार्ड होता है.

क्योंकि आजकल के smart phone में काफी ज्यादा megapixel का camera होता है और हम video भी high quality की देखना पसंद करते है इसके लिए आपको ज्यादा storage क्षमता वाला कार्ड (32 GB से ऊपर वाला) ही खरीदना चाहिए.


Class (Speed) हर मेमोरी कार्ड पर उसकी Class संख्या लिखी होती है. Class number कार्ड की स्पीड को दर्शाता है. जिससे ये पता चलता है कार्ड की डाटा ट्रान्सफर की स्पीड क्या है. ज्यादातर कार्ड Class 2, 4, 6 और 10 के आते है. जिनकी data transfer speed 2 mbps से लेकर 10 mbps तक होती है जितनी ज्यादा नंबर का क्लास उतनी ज्यादा speed.एक ही storage capacity वाले माइक्रो एसडी कार्ड के उनके अलग class number के कारण उनके दाम में काफी फर्क होता है. class 4 और 6 smart phone के लिए बढ़िया काम करते है लेकिन हम आपको class 10 वाला कार्ड खरीदने की सलाह देंगे.


मेमोरी एसडी कार्ड खरीदने से पहले आप भी इन बातो पर जरुर गौर करे और अपने बजट और जरुरत के हिसाब से आपके लिए कौन सा कार्ड सही रहेगा उसका निर्णय करे.

कौन सी कंपनी का memory card ख़रीदे

अगर माइक्रो एसडी कार्ड के सबसे best brand की बात की जाए तोह वो Sandisk ही है. इसके अलावा अन्य brands भी है जिनकी तरफ आप जा सकते है. आपको हमेशा ब्रांडेड कार्ड ही क्यों खरीदना चाहिए इसके पीछे कारण आपके data की सुरक्षा. लोकल memory card कभी भी corrupt ख़राब हो सकते है और आपका कीमती data delete हो सकता है.

Top Brands of Micro SD Card 

  • Sandisk
  • Samsung
  • HP
  • Kingston
  • Toshiba
  • Strontium

micro sd card.memory card.sd card for mobile.types of sd card
और नया पुराने