बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक आईएफएससी कोड | Baroda UP Gramin Bank IFSC Code

बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक आईएफएससी कोड


Baroda UP Gramin Bank IFSC Code : इस पोस्ट में आप हम आपको बताने वाले है बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का IFSC Code क्या होता है और ये कोड कहाँ काम आता है. आईएफएससी कोड एक ग्यारह डिजिट की संख्या होती है जिसका उपयोग एक खाते से दुसरे खाते में फण्ड ट्रान्सफर के लिए लिया जाता है.

Baroda UP Gramin Bank IFSC Code

[ BARB0BUPBX ]

बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक आईएफएससी कोड 

  • Branch – Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank
  • IFSC Code – BARB0BUPBX (Fifth Character Zero)
  • City – Raebareli
  • State – Uttar Pradesh
  • Address – Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank , Head Office , A-1, Civil Lines, Raebareli
  • Pincode – 229001

Baroda Gramin Bank IFSC Code का उपयोग Baroda Gramin Bank IFSC (Indian Finanacial System Code) का उपयोग ऑनलाइन एक बैंक से दुसरे बैंक में fund transfer के लिए किया जाता है. NEFT ( National Electronics Fund Transfer) या RTGS ( Real Time Gross Settlement) के माध्यम से अगर आप किसी को पैसे भेजना कहते है तोह बैंक आपसे उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर , बैंक ब्रांच और नाम के साथ उस बैंक का IFSC code जरुर मांगता है. इस कोड के बिना आप पैसे नहीं भेज सकते है. आईएफएससी कोड किसी भी बैंक ब्रांच का आईडी कोड होता है.

यदि आप मोबाइल बैंकिंग (IMPS) या नेट बैंकिंग का प्रयोग करते है तोह उससे भी दुसरे अकाउंट में फण्ड ट्रान्सफर करने पर आपको IFSC code की जरुरत पड़ेगी.

अपने खाते किसी से पैसे मनवाने के लिए भी आपको उस व्यक्ति को अपना अकाउंट नंबर , बैंक का नाम और ब्रांच एड्रेस के साथ अपनी ब्रांच का IFSC कोड भी बताने होगा तभी आप पैसा अपने खाते में रिसीव कर पाएंगे.


Baroda Gramin Bank IFSC Code का उपयोग 

Baroda Gramin Bank IFSC (Indian Finanacial System Code) का उपयोग ऑनलाइन एक बैंक से दुसरे बैंक में fund transfer के लिए किया जाता है. NEFT ( National Electronics Fund Transfer) या RTGS ( Real Time Gross Settlement) के माध्यम से अगर आप किसी को पैसे भेजना कहते है तोह बैंक आपसे उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर , बैंक ब्रांच और नाम के साथ उस बैंक का IFSC code जरुर मांगता है. इस कोड के बिना आप पैसे नहीं भेज सकते है. आईएफएससी कोड किसी भी बैंक ब्रांच का आईडी कोड होता है.

यदि आप मोबाइल बैंकिंग (IMPS) या नेट बैंकिंग का प्रयोग करते है तोह उससे भी दुसरे अकाउंट में फण्ड ट्रान्सफर करने पर आपको IFSC code की जरुरत पड़ेगी.

अपने खाते किसी से पैसे मनवाने के लिए भी आपको उस व्यक्ति को अपना अकाउंट नंबर , बैंक का नाम और ब्रांच एड्रेस के साथ अपनी ब्रांच का IFSC कोड भी बताने होगा तभी आप पैसा अपने खाते में रिसीव कर पाएंगे.

Baroda UP Gramin Bank का IFSC code पता करने के अन्य तरीके 

बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक का आईएफएससी कोड आपकी पासबुक और चेक बुक में भी लिखा होता है. यदि आपके पास चेक बुक नहीं है और पासबुक में भी दर्ज ना हो तोह आप बैंक में जाकर या कॉल कर भी इस कोड को पता कर सकते है. वैसे किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड पता करने का सबसे आसान तरीका ऑनलाइन साईट ही है.

Baroda UP Gramin Bank IFSC Code List 

  • Basti - BARB0BUPBX
  • Kushinagar - BARB0BUPBX
  • Ballia - BARB0BUPBX
  • Deoria - BARB0BUPBX
  • Sant kabir nagar - BARB0BUPBX
  • Maharajganj - BARB0BUPBX
  • Gorakhpur - BARB0BUPBX


Baroda UP Gramin Bank IFSC Code kya hai. baroda uttar pradesh gramin bank ka ifsc code ki jankari
और नया पुराने