India Post Payments Bank Balance Enquiry Number
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में कोई भी व्यक्ति अपना सेविंग्स अकाउंट खुलवा सकता है और बैंकिंग की साड़ी सुविधायो का लाभ ले सकता है. IPPB savings account आप ऑनलाइन भी ओपन कर सकते है जिसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारी ये पोस्ट पढ़ सकते है.Also read : India Post Payments Bank में ऑनलाइन savings account कैसे खोले
Missed Call Balance Check Service के लिए रजिस्टर कैसे करे इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की मिस्ड कॉल बैंकिंग की सर्विस के लिए रजिस्टर करने के लिएआपको अपने बैंक में रजिस्टर अपने मोबाइल नंबर से बैंक के इस नंबर 8424054994 पर मिस्ड कॉल दे. इस नंबर पर कॉल करने पर आप IPPB की missed call banking के लिए रजिस्टर हो जायेंगे.
India Post Payments Bank Balance Enquiry Missed Call Number
IPPB का account balance पता करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल से नीचे दिए नंबर पर मिस्ड कॉल करे. मिस्ड कॉल देने के बाद आपके मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपको अपना वर्तमान बैलेंस पता चल जायेगा.
Balance Enquiry Number - 8424046556
Balance Enquiry Number - 8424046556
IPPB Mini Statement Check Missed Call Number
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का मिनी स्टेटमेंट मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल से नीचे दिए नंबर पर मिस्ड कॉल करे. SMS के माध्यम से आपको अपना mini statement प्राप्त हो जायेगा.
Mini Statement Check Number - 8424026886
India Post Payments Bank Missed Call Banking के फायदे
- मिस्ड कॉल सर्विस का उपयोग आप किसी भी मोबाइल से कर सकते है इसके लिए स्मार्ट फ़ोन होना आवश्यक नहीं.
- आप इस सेवा का उपयोग किसी भी समय 24x7 कर सकते है.
- इस सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको internet connection की भी जरुरत नहीं पड़ती.
- बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ते
Tags:
BANK BALANCE CHECK