PhonePe से bank account में money transfer कैसे करे


PhonePe to Bank Account Money Transfer : इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की फ़ोन पे एप्प की मदद से एक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में money transfer कैसे करे. यदि आप भी फ़ोन पे एप्प का इस्तेमाल करते है तोह आप इससे इंडिया के किसी भी बैंक के अकाउंट में मनी ट्रान्सफर कर सकते है.

PhonePe एक mobile wallet app है जोकि UPI (Unified Payment Interface) पर काम करता है. इस एप्प में आप अपना बैंक अकाउंट लिंक कर डायरेक्ट बैंक से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. फ़ोन पे एप्प की मदद से आप mobile dth recharge , bill payments, merchant payments और fund transfer जैसे काम कर सकते है.

PhonePe से पैसे कैसे भेजे 

फ़ोन पे एप्प पर अकाउंट बनाना और इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है यदि आपने अभी तक फ़ोन पे पर अकाउंट नहीं बनाया है तोह आप इस पोस्ट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है. फ़ोन पे क्या है फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनाये

PhonePe से bank account में money transfer कैसे करे

1. Bank Account Number और IFSC Code से पैसे भेजे 

फ़ोन पे के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में उसके बैंक अकाउंट नंबर और उसके IFSC कोड की मदद से पैसे भेज सकते है. अगर किसी व्यक्ति का फ़ोन पे पर अकाउंट नहीं भी है तब भी आप उसके खाते में अपने फ़ोन पे अकाउंट से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.

  • सबसे पहले आप फ़ोन पे एप्प में Transfer Money के आप्शन में जाकर "To Account" को सेलेक्ट करे
  • Add beneficiary account पर जाए और और recipient के bank को सेलेक्ट करे
  • अगले पेज पर आपको वो अकाउंट नंबर डालना है जिसमें पैसे भेजना है
  • उस बैंक का IFSC code डालना है
  • Account holder name में उस व्यक्ति का नाम डाले जिसके नाम से अकाउंट है
  • फ़ोन नंबर और निक नाम वाले आप्शन में यदि आप उसका मोबाइल नंबर और निक नाम यदि कोई हो तोह दाल दे या इसे खाली भी छोड़ सकते है.
  • अगले पेज पर आपको जितना amount transfer करना है वो डाले और message में कुछ भी लिह सकते है.
  • Send पर क्लिक करे और अपना UPI PIN दर्ज करे
बस अब आपके अकाउंट से पैसा recipient के बैंक में ट्रान्सफर हो जायेगा

2. Mobile Number से पैसे ट्रान्सफर कैसे करे 

आप मोबाइल नंबर से भी money transfer कर सकते है. मोबाइल नंबर से पैसे भेजने के लिए दुसरे व्यक्ति का भी उस नंबर से फ़ोन पे अकाउंट होना चाहिए जिस नंबर पर आपको पैसा भेजना है.
  • फ़ोन पे एप्प ओपन करे और money transfer में "To contact" पर जाए
  • अब जिस mobile number पर पैसा भेजना है वो डाले
  • अगले स्टेप में जितना amount भेजना है वो दर्ज करे और send पर क्लिक करे
  • अब अपना UPI PIN डालकर ओके करे
बस अब उस मोबाइल नंबर में पैसा ट्रान्सफर हो जायेगा

3. UPI ID से पैसा कैसे ट्रान्सफर करे 

PhonePe से आप किसी भी UPI ID पर भी पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. UPI से money transfer करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे.
  • फ़ोन पे एप्प ओपन कर money transfer में "To contact" में जाए
  • अब plus पर क्लिक कर BHIM UPI ID पर जाये और add पर क्लिक करे
  • अब जिस UPI ID पर पैसा भेजना है वो दर्ज करे
  • जितन अमाउंट भेजना है वो दर्ज करे
  • इसके बाद UPI PIN डालकर ओके करे पैसा ट्रान्सफर हो जायेगा

Phonepe mobile wallet app की मदद से आप बहुत सारे काम कर सकते है. UPI पर काम करने के कारण आप इस एप्प से किसी भी अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. इस एप्प का इस्तेमाल करना बहुत ही सरल और सुरक्षित है. उम्मीद है ये जानकारी आपके जरुर काम आई होगी.
और नया पुराने